युवाओं को समय पर सही दिशा देना अति आवश्यक: सरबजीत सिंह समाना
मोहाली 8 अक्टूबर (विजय )। आज़ाद ग्रुप पार्षद एवं युवा नेता सरबजीत सिंह समाना ने कहा कि वर्तमान समय में पंजाब की युवा पीढ़ी को खेलों की दुनिया में लाना बहुत जरूरी है क्योंकि खेल ही युवाओं को स्वस्थ और नशे से दूर रख सकते हैं। नशामुक्ति गांव टंगोरी में नौजवान सभा टंगोरी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए। श्री सरबजीत सिंह ने कहा कि युवाओं के बारे में प्राथमिकता के आधार पर सोचना हर सरकार का कर्तव्य है ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से बात करते हुए उन्हें खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी ध्यान देने की सलाह दी ताकि मानसिक विकास के नाम पर उनका शारीरिक विकास हो सके और ऐसा करके युवा देश में अच्छा प्रदर्शन कर देश का नाम कमा सकें। खेल जगत भी रोशन कर सकेंगे। उनके साथ भूपिंदर सिंह, सतिंदर सिंह प्रिंस, रवि, गुरजंत सिंह लाली, राजबीर सिंह, सनी, जग्गी, दीपू, गगन, निशान, नेतर सिंह, बलवीर (चाचा) अमरीक सिंह, सुखा और नोना बाई भी थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button