खालसा कॉलेज, मोहाली ने श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ कर शैक्षणिक सत्र का किया शुभारंभ
मोहाली, 12 अक्टूबर (विजय)। फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टेडीज में 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ के लिए श्रीसुखमनी साहिबजी का पाठ करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर खालसा कॉलेज गर्वनिंग कॉऊंसिल के ऑनरी सैक्रेटरी राजिन्दर मोहन सिंह छीना ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी, एल्युमिनी मैंबर्स सवरन सिंह, जे.एस गिल तथा कॉलेज के फैक्लटी स्टाफ मैंबर्स भी उपस्थित थे, जिन्होंने माथा टेका। इस अवसर पर कीर्तन गायन किया गया।
पाठ के बाद कॉलेज के इतिहास को दोहराते हुए विस्तापूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को वह सभी सुविधाएं व सहयोग देने के लिए अपनी वचनबद्ध को दोहराया जो भविष्य में उनके कामयाबी के लिए जरूरी हैं, जिससे उनके कैरियर बढिय़ा बन सके। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढऩे ने लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे अच्छे अंको को प्राप्त कर सके इस कार्य के लिए कॉलेज का पूरा स्टाफ समर्पित है। इस अवसर पर राजिन्दर मोहन सिंह छीना ने कॉलेज के विभिन्न गतिविधियों की सरहाना की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खालसा कॉलेज लगातार प्रगृति की राह में विद्यार्थियों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने में सक्षम रहा है और वे भविष्य में कॉलेज की जरूरत पडऩे पर हर संभव सहायता करने को तैयार है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button