खरड़ में किया माता नैना देवी मंदिर का निर्माण शोभा यात्रा के बाद मंदिर में हुई मूर्ति स्थापना
खरड़, 12 अक्टूबर (pawan kumar)। नवरात्रों के विशेष पर्व पर देश भर के मंदिरों में माता के नौ रूपों की जहां पूजा की जा रही है, वहीं खरड़ क्षेत्र में पड़ते ओजला खानपुर में माता के विशाल मंदिर का निर्माण के. एस बेस्ट प्रॉपर्टी के प्रमुख संचालक सरदार करम सिंह और हेल्पिंग हैंड वेलफेयर क्लब और मोहल्ले निवासियों के सहयोग से करवाया गया। मूर्ति स्थापना के 1 दिन पहले विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें माता के भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और माता के गुणगान किए। सुबह से ही पुजारियों की तरफ से हवन किया गया। हवन के बाद माता नैना देवी बालक नाथ ,वीर बजरंग ,शिवलिंग अथवा और भी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई, उसके बाद माता का झंडा लगाया गया। सरदार करम र्सिंह उनकी पत्नी और क्लब के चेयरमैन गुरचरण सिंह चन्नी ने कजका पूजन किया । इस दौरान माता का विशाल भंडारा चलाया गया । इस समय हेल्पिंग हैंड वेलफेयर क्लब के चेयरमैन गुरचरण सिंह चन्नी, प्रधान मनदीप सिंह, जर्नल र्सेक्टरी गुनाम सागर, कैशियर सूरज कुमार, मुख्य सलाहकार दीपक कुमार अथवा अन्य क्लब मैंबर उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button