हायर ने भारत के पहले ‘मेड इन इंडिया’, 2 और 3 डोर कन्वर्टिबल साइड बाय साइड रेफ्रीजिरेटर सीरीज का लॉन्च किया
साइड बाय साइड (एसबीएस) रेफ्रिजरेटर रखने वाले ग्राहकों के उपयोग के पैटर्न को समझने के लिए भारत में इंटेंसिव कंज्यूमर रिसर्च करने के बाद ही, हायर एक महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि के साथ उतरा है कि कंज्यूमर्स आज न केवल एक एसबीएस रेफ्रिजरेटर की इच्छा रखते हैं बल्कि यह भी चाहते हैं कि उसमे एक बड़ा सा रेफ्रिजरेटर सेक्शन हो,और उसका पूरा पर्सनलाइज नियंत्रण उनके हाथों में हो।
हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट श्री एरिक ब्रागांजा ने भारतीय उपभोक्ताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा,“हायर इंडिया में, हम लगातार सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन के साथ लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं जो वास्तव में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद है। सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के साथ हमारे गहरे तालमेल के लिए और भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नवीन उत्पादों के उत्पादन के लिए हायर इंडिया की प्रतिबद्धता के एक हिस्से के रूप में, हमने भारत का पहला ‘मेड इन इंडिया’ 2 और 3 डोर कन्वर्टिबल एसबीएस रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। इसके अलावा हम ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना जारी रखेंगे और प्रेरित जीवन के हमारे कोर फिलॉस्फी के हिस्से के रूप में अपने ग्राहकों की उभरती जरूरतों के लिए इनोवेट करते रहेंगे।”
रेफ्रिजरेटर भारतीय किचन स्पेस के पूरक के लिए ग्लास, फ्लोरल और स्टील की एक वाइड फिनिश रेंज में आता है और इसमें कई एस्थेटिक एपीरियंस – मिरर ग्लास, फ्लोरेट ग्लास, ग्रेनाइट ग्लास, ब्लैक ग्लास, कारमेल ग्लास, ब्लैक शाइनी स्टील और आईनॉक्स स्टील मौजूद हैं। कीमत, उपलब्धता और वारंटी: 682 और 683 सीरीज के नए रेफ्रिजरेटर कंप्रेसर और फैन मोटर 10 साल की सुनिश्चित वारंटी के साथ आते हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button