यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारयों ने सल्म एरिय के बच्चों को पैकिंग फूड और चप्पले वितरित की गरीब और जरूरतमंद बच्चों की हर तरह की जरूरत को पूरा करेगी सोसाइटी: नितेश विज
मोहाली 13 अक्तूबर (विजय)। यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों की ओर से मोहाली में दिव्यांग और अन्य जस्तमंद लोगों के लिए अपनी फूड वैन सेवा से दी जा रही पैकिंग फूड सेवा को निभाते हुए आज सोसाइटी की मुफ्त फूड पैकिंग भोजन देने के लिए मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र में सल्म बच्चों के लिए चलाए जा रहे स्कूल में पहुंची। इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष नितेश विज और चेयरमैन हरबंस सिंह ने यहां पढऩे वाले 15० के करीब गरीब और जरूरतमंद बच्चों को पका पकाया और पैक किया भोजन वितरित किया। इस दौरान सोसाइटी के पदाधिकारियों की ओर से अपनी वैन में बच्चों केे लिए रखे गए चप्पले भी वितरित की गई।
इस दौरान सोसाइटी के प्रधान नितेश विज और चेयरमैन हरबंस सिंह ने कहा कि जैसे ही उनको सल्म एरिये में इस तरह के स्कूल के होने का पता चला तो स्कूल प्रबंधकों से जानकारी ले कर बच्चों को पैकिंग फूड वितरित किए जाने की योजना बनाई गई और उसके बाद यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटी की ओर से आगे भी स्कूली बच्चों को जिस किसी चीज की जरूरत होगी उसके पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोसाइटी की ओर से जिन बच्चों के पास चप्पलें नहीं थी नंगे पैर स्कूल आए हुृए थे उनको चप्पल भी प्रदान की गई है। इस दौरान स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति भूपिंदर कौर ने सोसाइटी के पदाधिकारियों और मैंबरों का तहदिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि वह गरीब और जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा देने का अलख जगा रही है और बच्चों को शिक्षित करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। क्योंकि यह वह बच्चे हैं जिनके मां-बाप कारखानों में काम करते हैं और पास कोई सरकारी स्कूल न होने के चलते बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button