♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मेरा घर मेरे नाम योजना का लाभ गांव के साथ ही शहर में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा

मोहाली 13 अक्तूबर (विजय)। अभी हाल में पंजाब में नए बने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब भवन में पंजाब कैबिनेट की बैठक कर लाल डोरे के निवासियों को घर का मलिकाना हक देने का फैसला लिया गया है। शहरवासियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया है। मेरा घर मेरे नाम योजना का लाभ गांव के साथ ही शहर में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा। उपरोक्त फैसले के बारें में जब  संवादाता ने सीएम पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी के लोगों और उनके पुस्तैनी गांव में रहने वाले उनके चचेरे भाई से बात की गई तो सभी ने इस फैसले का जोरदार स्वागत किया और कहा कि बिल्कुल ऐसा होने से गांव और सरकार दोनों का फायदा होगा।
गौरतलब है कि सीएम पंजाब का पुस्तैनी गांव माजरी ब्लॉक खरड़् तहसील के अंदर भजौली नाम से ना जाना जाता है कि जो कि मोहाली से लगभग दस किलोमीटर की दूरी पर रयात बाहरा यूनिवर्सिटी कैंपस के पास स्थित है। गांव में दो स्कूल वर्तमान में हैं और दो गुरूद्वारा साहिब भी हैं। लेकिन गांव अभी विकास की नजर से काफी पिछड़ा हुआ है और यहां कई अन्य तरह की समस्याएं हैं जिनकों यहां के लोग पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बनने पर हल किए जाने की उम्मीद लगा कर बैठे हैं। गांव में पीने के पानी, डिस्पैंसरी, बरसाती पानी की उचित निकासी के साथ-साथ बड़े बच्चों के लिए शिक्षा के लिए कक्षा दसवीं तक स्कूल नहीं है जो गांव वासियों का प्राथमिकता के आधार पर उनकी जरूरत है।
बता दें कि गांव के लोगों के मुताबिक गांव की कुल आबादी 12०० के करीब है और वोटर 8 ०० के करीब हैं। गांव के बुजुर्ग लोग जिनमें सुरजीत सिंह, राम सिंह आदि का कहना है कि पंजाब के नए बने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से गांववासियों को काफी उम्मीदें है क्योंकि वह पहले भी गांव से जुड़े रहे बेशक व खरड़ जा कर रहने लगे थे। गांव के लोगों का कहना है कि सीएम के पास समय कम है, इसलिए लाल डोरे जैसे फैसले जल्दी लेने होगें और उनको लागू करवाना बड़ी जिम्मेदारी है।

सीएम के चचेरे भाई ने चन्नी को दी नसीहत, बोले ईमानदारी और होशियारी के साथ चलाए सरकार
मोहाली। सीएम पंजाब के पुस्तैनी गांव में रहने वाले उनके चचेरे भाई भूपिंदर सिंह ने बताया कि चन्नी में काबिलयत है। यहीं कारण है कि आज वह पंजाब के सीएम बने हैं। लेकिन चन्नी अपना काम और सरकार पूरी ईमानदारी के साथ चलाए और होशियारी दिखाते हुए काम करे, क्योकि राजनीति में कहीं दबाव में आ कर कोई गलत फैसला न ले। इससे बच कर रहे ताकि अगले पांच साल के लिए वह दूबारा सीएम बन सके। उन्होंने कहा कि लाल डेरे वाले मेरा मकान मेरे नाम बहुत बढिय़ा फैसला है और अब मकान नाम होने से कोई भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति अपने मकान पर लोन आदि ले सकता है।
बाक्स
गांव के स्कूल के अध्यापकों ने सीएम के पुत्तर के विवाह की दी मुकाबारकवाद,अध्यापकों के बदली फैसले को बढिय़ा बताया
मोहाली। सीएम के पुस्तैनी गांव भजौली में बच्चों को शिक्षा दे रहे अध्यापक हरप्रीत सिंह और जसविंदर पाल व अन्य अध्यापकों ने कहा कि गांव के लोग शिक्षा के प्रति काफी जागरूक हैं और बच्चों को शिक्षित करना चाहते हैं। एक सवाल के जवाब में अध्यापकों ने कहा कि वह सीएम के इस फैसले या बयान से सहमत हैं कि अध्यापक जिस जिले या इलाके से संबंधित होता है उसे उसी इलाके के आस-पास के लोगों में शिक्षा के लिए लगाना चाहिए, न कि बॉडर एरिये वाले जिले के अध्यापकों को उठा कर बदल कर उनको कोसो दूर लगा देना और फिर शहर वालों को बॉडर पर बदल देना। ऐसा होने से बच्चों और टीचर दोनों का काफी नुकसान होता है। इस दौरान उन्होंने पंजाब के सीएम चन्नी के पुत्तर के विवाह की मुबारकवाद थी और कहा कि अब उनको भी सीएम के गांव के स्कूल में पढ़ृा कर गौरव महसूस होता है।
बाक्स
क्या है मेरा मकान, मेरे नाम स्कीम?
मोहाली।  गौरतलब है कि उपरोक्त योजना के तहत लाभार्थी संपत्ति का पंजीयन अपने नाम पर करा पाएंगे। गांवों में लाल लकीर के भीतर संपत्तियों के रिकॉर्ड का सर्वेक्षण और ग्राम क्षेत्रों में इम्प्रोवाइड टेक्नोलॉजी के साथ मैपिंग योजना के तहत केंद्र के सहयोग से तैयार किया जाएगा। मुख्यमंत्री के फैसले अनुसार प्रत्येक गांव का नक्शा बनाया जाएगा यदि किसी को आपत्ति होगी तो वह 15 दिनों के भीतर अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकेगा। इस फैसले का बड़ा लाभ एनआरआई को मिल सकेगा। पंजाब में जहां भी एनआरआई की जमीन या अन्य संपत्ति है तो वह भी जमीन के रिकार्ड में दर्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद कोई भी मालिकाना हक में फेरबदल नहीं कर पाएगा।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129