फैशन जगत में कैरियर बनाने वाली युवतियोंं ने विखेरे जलवे मुस्कान कौर ने जीती ट्राफ़ी, रैंप पर किया कैट वॉक
मोहाली, 13 अक्तूबर (pawan kumar )। सोहाना स्थित एक निजी कॉलेज में मिस ट्राईसिटी 2021 का आयोजन किया गया,जिसमें फैशन जगत में अपना कैरियर बनाने वाली युवतियों की ओर से अपने हुऩर के जलवे विखेरे गए और रैंप पर कैट वॉक भी किया।
इस दौरान प्रतियोगिता आयोजकों की ओर से तीन राउंड का रखते हुए तीस उम्मीदवारों को हिस्सा लेने का मौका मिला। इस मौके पर जज के तौर पर टाइगर सिंह और निशा बाणों ने प्रतिभागियों की परख की। जबकि समागम के मुख्य मेहमान बब्बी बादल थे। इस मौके पर एसपी सिटी हरविन्दर सिंह विर्क, तजिन्दर कौर, प्रधान महिला मोर्चा और जप स्टड्डीज़ के गुरमुख सिंह वालिया ख़ास मेहमान थे। ख़ूबसूरती के चार चाँद लगाते इस मुक़ाबले के पहले राउंड में रैंप वाक पर मॉडल्स ने हुसन के जलवे बिखेरे। जबकि दूसरे राउंड में चुनी गई 2० माडलों से जजों द्वारा प्रश्न पूछे गए। जब कि तीसरे राउंड में चुनें 10 आखिरी माडलों में से तीन माडलों को चुना गया।
ख़ूबसूरती और तेज दिमाग़ के इस मुक़ाबले में मुस्कान कौर ने 5० हज़ार का पहले इनाम जीता। जब कि दूसरा इनाम हरदीप कौर ने 21 हज़ार का जीता । तीसरी पोजि़शन पर रुशाली ने 11 हज़ार का इनाम हासिल किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button