आप के हुए समाजसेवी जसविंदर सिंह लकी व उनके साथी
मोहाली 13 अक्तूबर (विजय)। मोहाली के बॉडर पर स्थित सैक्टर-56 एवम वार्ड नंबर-29 के प्रसिद्व समाज सेवी युवा जसविंदर सिंह लक्की अब आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम चुके हैं और इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने अपने दर्जनों साथियों को भी आप पार्टी में शामिल करवाया ।
गौरतलब है कि सैक्टर-56 के एक पार्क में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित हुए। इस दौरान इलाके के प्रसिद्व समाज सेवी युवा जसविंदर सिंह लक्की की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर चंढीगढ़ के पूर्व मेयर और कांग्रेस को छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए सीनियर लीडर प्रदीप छाबड़ा ने शिरकत की । इस दौरान उन्होंने जसविंदर लक्की को पार्टाी में शामिल करवाने के साथ-साथ लक्की के अन्य साथियों को भी पार्टी के रिबन वाले चिन्ह पहनाकर शामिल किया।
इस दौरान पूर्व मेयर चंडीगढ़ प्रदीप छाबड़ा ने लोगों को सबोधित किया और उनको ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में विजयी बना कर आप का मेयर बनाए जाने की अपील की। इस दौरान श्री छाबड़ा ने केजरीवाल के दिल्ली मॉडल और चंडीगढ़ में किए जाने वाले विकास कार्यो के बारें में जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वायदे नहीं बल्कि गारंटी देती है और जो केजरीवाल कहते हैं उसे करके दिखाते भी हैं।
इसके अलावा सेक्टर 56 में पिछले कई सालों से सेक्टर की निस्वार्थ सेवा करने वाले समाजसेवी जसविंदर सिंह लकी तथा उनकी टीम आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जसविंदर सिंह लक्की ने बताया की आम आदमी पार्टी ने जो काम दिल्ली में किया है, वह मॉडल चंडीगढ़ में भी लागू करना चाहते हैं । आम आदमी की पार्टी की विचारधारा बिल्कुल आम लोगों के साथ मेल खाती है। लक्की ने बताया आम आदमी पार्टी की डोर टू डोर सर्विस काबिले तारीफ है हमें चंडीगढ़ में राशन कार्ड बनाने के लिए चार चार पांच 5 महीने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डोर टू डोर सर्विस का लाभ मात्र 10 दिन के अंदर अंदर आपके घर से सारे डॉक्यूमेंट लेकर आपके घर में ही आपको राशन कार्ड मिल जाता है, सुविधाएं हैं , जिनकी हमारी चंडीगढ़ को भी जरूरत है। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने समाज सेवी जसंिवंदर सिंह लक्की के कार्यो की सराहना की और कहा कि लक्की पहले ही एक तरह उनके लिए पार्षद के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन जब वह सरकारी तौर पर इलाके के पार्षद बन जाएंगें तो और बढिय़ा विकास कार्य करवा सकेगें और लोगों की समस्याओं को आसानी से हल करवाया जा सकता है।
इन लोगों ने लक्की के साथ थामा आप का दामन
मोहाली। समाज सेवी जसविंदर सिंह लक्की की अध्यक्षता में जिन और लोगों ने आप पार्टी का दामन थामा है उनमें मान सिंह रंधावा,नेहा, कर्मजीत कौर,मनमोहन सिंह,कमलजीत सिंह,अवतार वालिया,गुरदेव सिंह,चरनजीत सिंह बंटी,निर्मल कौर,जोगिंदर सिंह,जसवीर सिंह,राजेश ग्रोवर, जेपी चौहान, श्री प्रकाश,प्रदीप सिंह,महिंदर सिंह,अंजू शर्मा, रीमा और दलजीत सिंह के नाम शामिल है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button