खूनदान करने से कई कीमती जानें बचाई जा सकतीं हैं: कुलवंत सिंह
मोहाली 13 अक्तूबर (विजय )। निरभय खालसा क्लब मोहाली ने आठवां खूनदान कैंप सत्य नारायण मंदिर मटौर सैक्टर-7० मोहाली में लगाया, जिसमें आजाद ग्रुप के प्रमुख और नगर निगम मोहाली के पूर्व मेयर सरदार कुलवंत सिंह बतौर मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके उपस्थित लोगों को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को अपनी जिदंगी में कम से कम दो से तीन बार खूनदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खूनदान करने के साथ कई कीमती जानों को मौत के मुँह में से निकल कर नयी जिदंगी मिलती है।
इस मौके क्लब के प्रधान कुलविन्दर सिंह बैदवान ने कहा कि नगर निगम मोहाली के पूर्व मेयर सरदार कुलवंत सिंह को उन्हों ने अपने क्लब की तरफ से विनती की है कि वह इस बार ज़रूर विधान सभा के चुनाव में खड़े हो , जिस के चलते हुए पूरे इलाके का कायाकल्प हो सके और लोगों की समस्याओं को हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरदार कुलवंत सिंह का जहाँ पिछले लम्बे समय से उन के क्लब को और इलाके लोगों को बड़ा सहयोग रहा है वहाँ ही उन को पूरी उम्मीद है कि यदि सरदार कुलवंत सिंह सत्ता में आते हैं तो मोहाली शहर का विकास बड़े स्तर पर होगा। इस खूनदान कैंप दौरान क्लब के सदस्यों की तरफ से भी बड़े स्तर पर खूनदान किया गया जिस के चलते हुए इस कैंप के में 125 यूनिट खून एकत्रित हुआ। इस मौके दूसरे के इलावा काऊंसलर और आजाद ग्रुप के नेता सरबजीत सिंह समाना, जसपाल सिंह मटौर, क्लब के प्रधान कुलविन्दर सिंह बैदवान हरप्रीत सिंह तूर, वरिन्दर सिंह,लवप्रीत सिंह सराओ और सुख मोहाली विशेष तौर पर उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button