पूर्व सेहत मंत्री और हलका विधायक सिद्धू ने औद्योगिक क्षेत्र को दी दीवाली के तोहफे के तौर पर करोड़ों की सौगता , नींव पत्थर रखा
मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को दी पाँच लाख रुपए की अनुदान
मोहाली 13 अक्तूबर (pawan kumar)। पूर्व सेहत मंत्री और मोहाली के हलका विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र को बड़ी राहत देते हुए बुधवार दीवाली के तोहफे के तौर पर करोड़ोंं रुपए की सौगात दी है। इस के अंतर्गत विधायक सिद्धू ने 13 करोड़ रुपए के अलग अलग विकास कामों के नींव पत्थर मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में रखे। इस मौके नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी विशेश तौर पर उपस्थित थे। इस मौके हलका विधायक कुलबीर सिंह सिद्धू ने मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को पाँच लाख रुपए की अनुदान भी दी।
इस मौके संबोधन करते पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र हमेंशा से ही अनदेखा रहा है और खासतौर पर फेस 8 बी और सैक्टर 74 का क्षेत्र नगर निगम के अधीन न होने के कारण जिस सम्बन्धित महकमों के अधीन यह क्षेत्र आता था उस ने यहाँ विकास कार्य नहीं करवाए जिस के साथ यह इलाका विकास पक्ष से पिछड़ा ही रहा।
उन्होंने कहा कि मोहाली का औद्योगिक क्षेत्र और यहाँ के उद्योगपति और काम करने वाले उन के परिवार की तरह हैं और हमेंशा ही इस क्षेत्र के लोगों ने उन को भारी सहयोग दिया है और सरकार और खासतौर पर नगर निगम मोहाली को सब से अधिक मालीया भी दिया है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मोहाली में कांग्रेस पार्टी की नगर निगम बनने के बाद उन्हों ने सब से पहले इस इलाके को अपने अधीन लेने के लिए नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू को कह कर प्रस्ताव पास करवाया और लगभग ढाई करोड़ रुपए के विकास कार्य यहाँ करवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब यहाँ 13 करोड़ रुपए की लागत के साथ अलग अलग तरह के विकास कार्य करवा कर इस पूरे औद्योगिक क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाया जायेगा और उद्योग के स्तर का बनाया जायेगा, जिससे इस का पूरा लाभ औद्योगिक क्षेत्र को मिल सके। उन्होंने कहा कि इस मामलो में पी एस आई ई सी से भी ढाई करोड़ रुपए की रकम नगर निगम दिलाई गई है और ओर भी रकम इस विभाग से नगर निगम दिलाई जायेगी।
पूर्व सेहत मंत्री और हलका विधायक बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि इन क्षेत्रों में होने वाले कामों में औद्योगिक क्षेत्र फेस- 9, फेस 7, फेस 1 से फेस 8, फेस 8ए, फेस 8बी में मुख्य तौर पर पार्कों के काम, बच्चों के साथ सम्बन्धित विशेष पार्क के काम, रोड गलियों, फुट्टपाथ, पेवर ब्लाक, स्ट्रीट लाईटों के काम, पीने वाले पानी की सुचारू स्पलाई के लिए होने वाले काम शामिल हैं।
इस मौके मुहाली नगर निगम का मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने हलका विधायक और पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू का विशेष तौर पर धन्यवाद करते कहा इस पूर्व सेहत मंत्री ने मोहाली नगर निगम को करोडड़ों रुपए अलग अलग विभागों से दिलाऐ हैं और विकास कामों के लिए फंडों की कमी नहीं आने दी।
इस मौके मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान अनुराग अग्रवाल ने सेहत मंत्री और हलका विधायक बलबीर सिंह सिद्धू का मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन आने पर स्वागत किया और विशेश तौर पर औद्योगिक क्षेत्र में इतने बड़ृे स्तर पर विकास कार्य आरंभ करवाने के लिए रखे नींव पत्थर के साथ साथ संस्था को पाँच लाख रुपए की अनुदान देने सम्बन्धित विधायक बलबीर सिंह सिद्धू का समूचे उद्योगपतियों की ओर से धन्यवाद भी किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button