पेट्रोल और डीजल की कीमतों घटा कर लोगों को राहत दे केंद्र सरकार: आरती राणा
मोहाली 14 अक्तूबर (विजय)। समर्थन सेाशल वैलफेयर सोसाइटी (रजि:) की प्रधान और आम आदर्मी पार्टी जिला मोहाली की सीनियर वालंटियर श्रीमति आरती राणा ने केंद्र सरकार से माँग की है कि पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटा कर आम लोगों को राहत दी जाये। आरती राणा ने कहा कि वर्तमान में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और आम से खास लोगों की महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दिया है जिसके चलते गरीब व्यक्ति दो वक्त की रोटी भी ढंग से नहीं खा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अब जब पेट्रोल कच्चे तेल के रेट अस्सी डालर से भी नीचे हैं तो देश के लोगों को पेट्रोल 115 रुपए और डीजल 100 रुपए के भाव पर मिल रहा है जिस के साथ लोगों का कचूम्बर निकला पड़ा है और आम लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। इसके अलावा सब्जियों के साथ-साथ अन्य खाद्व पदार्थो की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है जिस पर केन्द्र सरकार का कोई कंट्रोल नहीं हैं। वहीं कोरोना के चलते देश के लोगों की आमदन में काफी कमी आई है और लोग स्वास्थ्य पक्ष से कमजोर होते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किस तरह अपने ही देश के लोगों को लूटने पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले ही करोना की मार कारण लोगों के व्यापार बर्वाद हो चुके हैं और नौकरी पेशा लोगों के वेतन आधे से भी अधिक काटीं जा चुकीं हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के साथ सीधे तौर पर महँगाई बढ़ती है और सिर्फ अक्तूबर महीने में ही 8 बार पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ाए गए हैं जिस के साथ महँगाई और भी बढ़ेगी क्योंकि खाने पीने वाली वस्तुएँ अलग अलग सूबों से ट्रकों के द्वारा और रेल के द्वारा ही आतीं हैं जिन में डीजल की उपभोग होती है और इसी तरह देश के किसान भी ट्रैक्टर का प्रयोग कृषि के लिए करते हैं जिन में डीजल की उपभोग होती है। इस के साथ रोजमर्रा की वस्तुएँ और महँगी होंगी और लोगों के हालात और खराब होंगे
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button