खरड़ में दशहरे का त्योहार आज – रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का होगा दहन
खरड़, 14 अक्तूबर (pawan kumar )। दशहरा कमेटी खरड़ की तरफ से दशहरे के शुभ अवसर पर दूसरी शोभा यात्रा जो कि माता शेरावाली को समर्पित, निकाली गई। समिति के महरूम मैंबर राकेश कुमार की पुत्री शायना ने शोभा यात्रा की शुरूआत रिबन काट कर की। दशहरा कमेटी के प्रधान कमल किशोर शर्मा ने बताया कि दशहरे के मौके बैंड – बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी। यह शोभा यात्रा परशू राम भवन से आरंभ हो कर चण्डीगढ़ रोड, बस अड्डा, लाडरां रोड, आरियाँ कालेज रोड को होती हुए दशहरा मैदान में जा कर समाप्त होगी। इस मौके राजेश कौशिक, सुभाष कुमार, रवीन्द्र शर्मा, दीपक कौंसिल, बलराम कौशल, संजय अरोड़ा, बलजीत सिंह मनजीत सिंह बैदवाण, सयीएम जैन, नरिन्दर सिंह सैनी, डा.सुरिन्दर सिंह राणा, सतीश जैन, अनिल पुरी, संजीव शीला, प्रदीप वैद्य, एडवोकेट गुरमुक्ख सिंह मान, संजीव कुमार, सोमनाथ शर्मा समेत और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button