छठे पे-कमिशन संबंधित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ दिया धरना, कहा मंागे पूरी करों, वरना मंत्रियों के घरों का करेंगें घेराव
मोहाली 15 अक्तूबर (विजय)। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए वीरवार को फेस-1 स्थित पुराने डीसी कार्यालय के पास पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीयल सर्विस यूनियन के बैनर तले धरना दिया गया। इस दौरान धरने का नेतृत्व कर रहे यूनियन के जिला मोहाली प्रधान नववरिंदर सिंह नवी ने जानकारी देते हुए कहा कि छठे पे-कमिशन को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ मुलाजिमों की लड़ाई जारी है और वह लंबे समय से जब से पूर्व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने छठे पे-कमिशन कर्मचारियों को दिया है, उसी समय से नाराज चल रहे कर्मचारी मोहाली में व अन्य जगहों पर अपने-अपने स्तर पर धरना प्रर्दशन कर रहे हैं और छठे-पे कमिशन में दिए जाने वाले लाभ और उसके लाभ प्रतिशत को और बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावदी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार में सिर्फ चेहरे ही बदले हैं कुर्सी वही है और उनकी मांगों को सरकार नजरअंदाज कर रही है। इसलिए यदि जल्द कोई उचित फैसला सरकार के कर्मचारियों के हक में न सुनाया तो वह लंबे समय के काम-काज छोड़ कर हड़ताल पर चले जाएंगें और जरूरत पड़ी तो मंत्रियों के घरों का घेराव भी किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ यूनियन के अन्य पदाधिकारी व मैंबर उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button