डीजीसी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का क्षेत्रीय युवा मेला धूमधाम से हुआ शुरू
मोहाली 17 अक्तूबर (विजय)। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला ने रोपड़ और फतेहगढ़ क्षेत्र के लिए दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेज खरड़ के लिए क्षेत्रीय युवा मेले का आयोजन किया है। युवा मेले में कुल चार चरणों का आयोजन किया गया जिसमें पहले चरण में गिद्धा, पारंपरिक लोक गीत, लोक गीत, लोक वाद्य यंत्र लोक आर्केस्ट्रा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दूसरे चरण में समूह शबद, शास्त्रीय गायन, गीत गज़़ल, समूह गायन प्रतियोगिताएं थीं। फोटोग्राफी, कार्टूनिंग, कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, इंस्टॉलेशन आदि प्रतियोगिताएं थीं। इस क्षेत्रीय युवा मेले में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के अंतर्गत रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब के 59 कॉलेजों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रुप के मैनेजिंग वाइस चेयरमैन सरदार एस एस संघा ने कहा कि हम सबने कोविड- 19 के दौर में बहुत बुरा समय देखा । उन्होंने कहा कि अब बहुत देर के बाद कालेज कैंपस में प्रतियोगिताएं हो रही हैं ,इसके चलते हमें कोविड 19 के नियमों का भी ख्याल रखना है। उन्होंने कोविड-19 के नियमों पालन करना अभी भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं में अपार शक्ति और प्रतिभा है, बस उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढऩे की जरूरत है। गौरतलब है कि लगातार चार दिनों से चल रहे कार्यक्रम का संचालन मोनिंदरपाल कौर गिल द्वारा किया जा रहा है , जबकि कार्यक्रम के संयोजक सुखजिंदर सिंह हैं। इस मौके पर दोआबा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के मैनेजिंग वाइस चेयरमैन एसएस संघा, मैडम रमन बाथ ट्रस्टी, प्रिंसिपल डॉ. मीनू जेटली, सभी दोआबा ग्रुप कॉलेजों के प्रिंसिपल और डायरेक्टर्स के साथ-साथ ग्रुप के बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button