मोहाली 17 अक्तूबर (विजय)। सिटी अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) सेक्टर 78 मोहाली के प्रेसिडेंट गुरबचन सिंह डोगरा एवं जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर एस. पी. सुरीला ने अपनी सोसाइटी के गणमान्य मेंबर के साथ डेंगू के प्रति जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी मेंबर्स को बताया गया कि, आजकल डेंगू का सीजन है। डॉक्टर साहब ने बताया कि डेंगू मच्छर कैसे पनपता है और इस से हम कैसे अपने आप तथा अपने समाज को बचा सकते हैं । उन्होंने बताया कि घर में यदि कूलर है तो उसके पानी में यह मच्छर पैदा हो सकता है। इसलिए कूलर को उसको बिल्कुल खाली करके सूखा करें, अगर आप उसको प्रयोग में लाते हैं तो हर हफ्ते उसका पानी बदले । इसके अलावा हो सके तो बच्चों को फु़ल बाजू वाले कपड़े लाए और घरों के आस-पास पानी न खड़ा होने दे। उन्होंने बताया कि डेंगू मच्छर गमलों की ट्रे में भी पैदा होता है एवं अपने अंडे छोड़ता है। इसलिए अपने गमलों की ट्रे को हर 3 या 5 दिन में समय-समय पर खाली करें, उसमें पानी इक_ा ना होने दें, जहां पर भी ताजा पानी इक_ा हो सकता है उन्हें खाली करें। दौरान रजनीश मैनन, सुखविंदर जी फिजिकल टीचर, संतोष, अभिषेक श्रीवास्तव के अलावा अन्य उपस्थित रहे।
मोहाली 17 अक्तूबर (विजय)। बढ़ती महंगाई और आसमान छूती गैस- पेट्रोल, डीजल कीमतों को लेकर वार्ड न 29 सैक्टर 56 में आम आदमी पार्टी के जसविंदर सिंह लक्की और समूह सैक्टर निवासियों ने मौजूदा केंदर की मोदी सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। जसविंदर सिंह लक्की ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सरकार राहत के नाम पर गेंहू तो दे रही है, लेकिन उसे खाने के लिए तैयार करने में लगने वाली दालें, खाद्य तेलों और रसोई गैस के दाम आसमान पर हैं। जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। लोगों को सरकार से राहत की उम्मीद थी तो सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को आसमान पर पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि केंद्र सरकार गरीब हितैषी नहीं, बल्कि उनकी विरोधी है। क्योंकि, ऐसी व्यवस्था का खामियाजा सबसे ज्यादा समाज का कमजोर तबका ही भुगत रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आवश्यक वस्तुओं के दामों में कटौती के लिए जल्द कदम उठाए, अन्यथा, उसे आने वाले चुनावों में मतदाता नकार देंगे। इस मौके मान सिंह रंधावा, प्रमोद कुमार, जय प्रकाश, श्री प्रकाश, मनोज कुमार, देव, नवी, संदीप कुमार, जसबीर कौर, कर्मजीत कौर, कुलवंत कौर, नेहा, परवीन, हैप्पी, मनीष कुमार, अजय, सुधीर, संतोष कुमार, मनमोहन सिंह, विनोद कुमार, गुरमन गामा, आफताब, शिव शंकर, पियूष, राज कुमार, संदीप कुमार, अमित, हर्षल के इलावा सैक्टर निवासी मौजूद थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button