भगवान वाल्मीकि के जन्म दिवस मौके निकाली विशाल शोभा यात्रा
मोहाली 17 अक्तूबर (विजय)। मोहाली में रविवार को भगवान वाल्मीकि जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन फेस-11 से शुरू हुई जो कि मोहाली के प्रमुख चौराहों, बाजारों से होती हुई फेस-6 स्थित वाल्मीकि कालोनी के पास जा कर समाप्त हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए नवदिशा मंच रजि: के पदाधिकारी जिनमें चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिल्ला, ओम प्रकाश टांक, जौनी कुमार कांगड़ा वाइस प्रैसीडैंट, सचिन,सतीश पारचा,पवन अटवाल,सतपाल, जसविन्द्र बैहनवाल, गौरव कुमार, राजेश, रूपेश मिन्टू,सर्व सोशित समाज नार्थ इंडिया के लखबीर सिंह बडाला सहित अन्य श्रद्वालु भी उपस्थित थे।
फेस-6 वाल्मीकि कॉलानी के पास आयोजित एक विशाल पंडाल में सबसे पहले मुख्यातिथियों और मंच पदाधिकारियों की ओर से बाबा साहिब डॉ भीम रॉव अंबेडकर की फोटो और भगवान वाल्मीकि जी फोटो पर श्रद्वा-सुमन अर्पित किए गए और जयकारे भी लगाए गए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंच पदाधिकारियों और मंच के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि आज भगवान वाल्मीकि जी की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत फेस-11 से करके और समाप्ती फेस-6 में की गई है। उन्होंने बताया कि दु:ख की बात यह है कि पंजाब में वाल्मीकि समाज के लगभग 35 से 4० प्रतिशत आबादी है, लेकिन यदि मोहाली की बात की जाए तो कहीं दूर नहीं बल्कि मोहाली में ही भगवान वाल्मीकि जी का न तो कोई मंदिर है और न ही भवन है। यहीं कारण है कि आज बारिश के मौसम में भी उनको अपने भगवान को एक पंडाल में रखना पड़ है और बारिश के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button