पीटीआई अध्यापक यूनियन पंजाब 646 का धरना पांचवें दिन में प्रवेश
मोहाली 17 अक्तूबर (pawan kumar)। अपनी नौकरी को लेकर पिछले चार दिनों से लगाातर मोहाली में गांव सोहाना के पास स्थित पानी की टैंकी के नीचे धरना दे रहे बेरोजगार पीटीआई अध्यापक यूनियन पंजाब 646 के बैनर तले सीएम पंजाब और शिक्षा मंत्री पंजाब का पुतला फूंका गया। इस दौरान प्रर्छशनकारियो की ओर से सोहाना सडक़ पर जाम भी लगाया गया और सरकार के खिलाफ वायदा खिलाफी को लेकर नारेबाजी भी की गई। जबकि दूसरी ओर धरने के पहले दिन से ही पानी की टैंकी पर चढ़े चार साथी जिसमें एक महिला टीचर सिप्पी शामिल है। उनकी ओर से सारा दिन भूख हड़ताल रखा गया और पुलिस अधिकारियों की ओर से पानी की टैंकी से नीचे उतरने की अपील को ठुकरा दी गई। हालांकि इस दौरान पुलिस अधिकारी ओर से कहा गया है कि उनकी बैठक या नौकरी मामले में संबंधित मंत्री व सरकार के अधिकारियों से सोमवार या मंगलवार को बात करवा दी जाएगी
कहा कि जब उनकी मांग पूरी होगी या फिर कोई बात आगे बढ़ेगी तब ही वह नीचे उतरेगें। इसे बाद बारिश में ही वह पानी की टैंकी पर तिरपाल लगा कर बैठे रहे। इस दौरान पीटीआई अध्यापक यूनियन 646 के पदाधिकारियों का कहना था कि रविवार को उनकी ओर से सडक़ जाम करके सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया है और पानी की टैंकी पर चढ़े उनके साथियों की ओर से भूख हड़ताल रखी गई है। लेकिन यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो वह कभी भी किसी भी तरह का कदम उठाने से परहेज नहीं करेगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button