श्री बहा्रमण सभा मोहाली के पदाधिकारियों ने आयोजित जागरण में की शिरकत,मां भगवति की महिमा अपरमपार: वी. के वैद
मोहाली 18 अक्तूबर (vijay )। मोहाली शहर के साथ सटे गांव मनौली में आयोजित मां भगवति के जागरण में शिरकत करने के लिए विशेषतौर पर मोहाली से श्री ब्रहामण सभा रजि. मोहाली के पदाधिकारियों ने शिरकत की और माता का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान जागरण आयोजकों की ओर से श्री ब्रहामण सभा मोहाली के प्रधान और प्रसिद्व समाज सेवी एवम पूर्व रिटायर्ड एसपी वी.के. वैद को स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। इस दौरान उनके साथ ब्रहामण सभा मोहाली के चेयरमैन राजीव दत्त,सलाहकार रोमेश दत्त,मैनेजर विनोद वैद,चन्द्रशेखर,पंडित अमित मिश्रा, पंडित अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
इस दौरान श्री ब्रहामण सभा मोहाली के मौजूदा प्रधान और रिटायर्ड पूर्व एसपी वी.के. वैद ने जागरण में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि मां भगवति की अपरमपार कृपा है वह अपने भक्तों पर सदा कृपा बना कर रखतीं हैं और उनकी आराधना करने वाले भक्तों को कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है। इस दौरान उन्होंने मां भगवति के जागरण करवाने वाले आयोजकों को मां की कृपा बनी रहे मां से प्रार्थना की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button