रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में चेवनिंग स्कालरशिप 2022-23 पर वैबीनार का आयोजन
मोहाली 18 अक्तूबर (विजय)। अंतराष्ट्रीय सहयोग विभाग और यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फार्मास्यूटीकल साईंसिज़, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की तरफ से यू.के. में चेवनिंग स्कालरशिप 2022 -23 पर एक वैबीनार का आयोजन किया गया।
बिर्टिश डिप्टी हाई कमीशन के राजनीतिक प्रैस और प्रोजैक्ट सलाहकार अमित राव इस वैबीनार के मुख्य वक्ता थे। वैबीनार में रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के 250 से अधिक पूर्व विद्यार्थी शामिल हुए। अमित राव ने उच्च स्तर की शिक्षा के लिए अलग अलग कोर्सों में यू.के. स्कालरशिप की विधि बारे बताया। उन्होंने बताया कि आरबीयू के पूर्व विद्यार्थी दो सालों के तजुर्बे के बाद य.ूके. में उच्च अध्ययन स्कालरशिप प्राप्त करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं। चेवनिंग स्कालरशिप 2022 -23 भारतीय विद्यार्थियों के लिए एक पहल है, जो किसी भी यू.के. यूनिवर्सिटी में किसी भी विषय में एक साल की मास्टर डिगरी हासिल करना चाहते हैं। यह स्कालरशिप प्रोग्राम यू.के. सरकार द्वारा पेश किया जाता है, जो भविष्य के नेताओं को पूरी तरह फंड प्राप्त स्कालरशिप पर यू.के. में पढऩे का अनोखा मौका प्रदान करता है। अमित राव ने समझाया कि निम्नलिखित लाभ चेवनिंग स्कालरशिप के हिस्के के तौर पर शामिल कि ए जाएंगे, जिनमें यूनिवर्सिटी ट्यूशन फीस, एक महीनावार वज़ीफ़ा, यू.के. को आने और जाने के खर्च, एक आमद भत्ता, घर वापसी का भत्ता, एक वीज़ा अजऱ्ी की लागत और यू.के. में चेवनिंग समागमों में शामिल होने के लिए एक यात्रा अनुदान आदि शामिल हैं। यह वैबीनार ज़ूम एप के द्वारा करवाया गया और यूट्यूब पर इसका लाईव स्ट्रीम किया गया। यह वैबीनार यूनिवर्सिटी चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा और वाईस -चांसलर प्रो. डा. परविन्दर सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया था और उप -प्रधान साहिला बाहरा और गुरिन्दर सिंह बाहरा और अकादमिक मामलों की डीन डा. नीना मेहता के सहयोग के साथ करवाया गया। इस प्रोग्राम के अंंत में प्रोग्राम के कनवीनर और यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फार्मास्यूटीकल साईंसिज़ के प्रमुख डा. गुरफतेह सिंह ने मेहमानों का धन्यवाद किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button