एक नहीं कई चार पहिया वाहन गुप्त दान में सौंपे जा चुके हैं
मोहाली 18 अक्तूबर (विजय)। गाँव सोहाना में स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीां सोहाना में कार सेवा के लिए गुप्त दानी सज्जन की ओर से टाप माडल महेन्दरा 3200 मापनी ट्रक भेंट किया गया।
इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वक्ता ने बताया कि सोमवार प्रात:काल कोई दानी सज्जन इस मापनी ट्रक केबिन का शीशा नीचे उतार कर, चाभी में ही लगा कर, गुरूद्वारा साहिब जी के निशान साहब जी के बिल्कुल नजदीक खड़ा करके, बिना किसी को बताए चला गया। उन्होंने बताया कि पहरेदार की तरफ से जानकारी देने पर जब प्रबंधकों ने देखा और गाड़ी की जांच की तो पता चला कि गाड़ी के सभी कागजात, बीमा आदि गुरूद्वारा सिंह शहीदा सोहाना के नाम पर हैं। कागजों के मुताबिक गाड़ी की कीमत 10 लाख 85 हजार रुपए है। दानी सज्जन की तरफ से ट्रक पर लगने वाला सारा समान भी लगवा कर दिया गया है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और सेवकों की तरफ से इक_े हो कर पाठक सिंहों से गुप्त दानी सज्जन की चढ़ती कला की अरदास करवाई गई।
गौरतलब है कि इस से पहले भी गुप्त और प्रत्यक्ष दानी सज्जनों की तरफ से समय समय और श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के असवारा साहिब के लिए एयर कंडीशनड बस, कवालिस, स्कार्पियों, 3 मारुति इकौ, मारुति वरसा, महेन्दरा जायलों गाडिय़ां भेंट की गई हैं। कार सेवा के लिए गाडिय़ा जिनमें टाटा 207, टाटा 709, 2 महेन्दरा अर्जुन ट्रैक्टर, 2 स्वराज ट्रैक्टर, 1 फोर्ड ट्रैक्टर, महेन्दरा पीक अपना, 2 महेन्दरा यूटिलिटी, महेन्दरा कैंपर, टाटा एल पी. ट्रक, अशोका लेलैंड ट्रक और असंख्य माया, सोना आदि भेंट किया जा चुका है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button