प्रदीप कुमार अग्रवाल आई.ए.एस. ने डी.जी.एस.ई. पंजाब का कार्यभार संभाला
मोहाली 18 अक्तूबर (pawan kuamr)। पंजाब सरकार के 14 अक्तूबर को जारी निर्देशों अनुसार प्रदीप कुमार अग्रवाल, आई.ए.एस. (बैंच 2006) ने स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के मुख्य दफ्तर में डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा का कार्यभार संभाल लिया है। डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा पंजाब प्रदीप कुमार अग्रवाल आई.ए.एस.ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से स्कूलों में गुणात्मिक शिक्षा और ढांचागत सहूलतों के लिए बहुत सी पहलकदमियों की जा रही हैं। इन पहलकदमियों सदका शिक्षा सम्बन्धित केंद्र की तरफ से करवाए गए परफॉरमेंस ग्रेडिंग इंडैक्स पंजाब सूबे की स्कूली शिक्षा देश में से पहले नंबर पर है। अब राष्ट्र्रीय प्राप्ति सर्वेक्षण (नेस) में भी पंजाब की स्कूली शिक्षा को बनाए रखने के लिए स्कूल मुखियों और अध्यापकों की तरफ से बहुत ही सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। इस महत्वपूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वह शिक्षा अधिकारियों, स्कूल मुखियों और अध्यापकों के साथ एक टीम के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सरकार की तरफ से सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी लगन और तनदेही के साथ निभाएंगें। इस मौके कार्यालय डी.जी.एस.ई. में तैनात समूह डिप्टी स्टेट प्रोजैक्ट डायरेक्टरों, सहायक स्टेट प्रोजैक्ट डायरेक्टरों और अन्य अधिकारियों ने श्री अग्रवाल का स्वागत किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button