♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

1० से 4 बजे तक किसानों ने मोहाली-खरड़ रेलवे ट्रैक पर लगाया जाम, केन्द्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

मोहाली 18 अक्तूबर (pawan kumar)। मोहाली के रेलवे स्टेशन पर किसानों की ओर से रेलवे लाईन पर धरना दे कर रेल यातायात ठप्प की गई और केंद्र सरकार खिलाफ नारेबाजी की गई। इस सम्बन्धित मोहाली और आस-पास इलाकों से किसान बड़ी संख्या में सोमवार को मोहाली के रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होने शुरू हो गए थे और फिर इकठ्ठा हुए किसानों और उनके परिवारों (जिन में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं) की तरफ से रेलवे लाईनों पर धरना लगा दिया गया और रेल यातायात ठप्प कर दी गई।

इस मौके संबोधन करते समाजसेवी नेता प्रो. मनजीत सिंह ने कहा कि किसान लम्बे समय से अपनी, माँगों के हक में और तीन खेती कानूनों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं परन्तु सरकार की तरफ से किसानों की बात सुनने की जगह किसानी संघर्ष को बदनाम करने की स्कीमें बनाईं जा रही हैं, जिस को किसान कभी भी सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री की बर्खास्तगी तक और तीनों ही खेती कानूनों के रद्द होने तक और अन्य किसान माँगों की पूर्ति होने तक किसान संघर्ष जारी रहेगा। संघर्ष को आने वाले दिनों दौरान ममें और तेज़ किया जायेगा।
इस मौके वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को लखीमपुर खीरी में किसानों के हुए कत्ल मामलो में मंत्री के ओहदे से बर्खास्त करके तुरंत गिरफ्तारी की माँग को ले कर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से दिए रेल रोक आंदोलन के अंतर्गत मोहाली रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाईनों पर धरना दे कर रेल गाडिय़ों की यातायात ठप की गई है। उन्होंने कहा कि कितने द:ुख की बात है कि लखीमपुर खीरी में किसानों के हुए कत्ल मामलो में अब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को मंत्री के ओहदे से हटाया नहीं गया और न उस विरुद्ध कोई कार्यवाही की गई, जिस कारण किसानों में भारी रोश पाया जा रहा है।इस मौके किसान नेता किरपाल सिंह स्याउ सीनियर उप प्रधान किसान यूनियन सिद्धूपुर मोहाली, लखविन्दर सिंह ब्लाक प्रधान मोहाली किसान यूनियन सिद्धूपुर, अमन पूनिया, मिन्दर सोहाना, हरविन्दर नंबरदार सोहाना पुआधी मोर्चा सोहाना, हरदीप सिंह, गुरप्रीत मटरांं, मनिन्दर कमान, जसवंत सिंह, इन्दरपाल सिंह,कमलजीत सिंह, अंग्रेज सिंह, मेहर सिंह, नवदीप बैदवाण, सुख गिलभी मौजूद थे।

 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129