सीएम पंजाब से मुलाकात करने के बाद पीएसएमएसयू ने की सूबा स्तरीय बैठक का आयोजन, पदाधिकारी बोले 24 तक कलम छोड़ हड़ताल रहेगी जारी
मोहाली 18 अक्तूबर (विजय)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से पंजाब स्टेट मिनिस्ट्री सर्विस यूनियन पंजाब (पीएसएमएसयू) के बैनर तले अपने-अपने स्तर पर जिला हेडक्वार्टरों में कमलछोड़ हड़ताल जारी है और धरना भी दिया जा रहा है, जिसको लेकर सोमवार को यूनियन के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की और समस्याओं से लेकर मांगों संबंधित अवगत करवाया गया। इस बाद मोहाली में सैक्टर-71 स्थित प्राचीन कला केन्द्र में एक सूबा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कर्मचारियों की मांगों संबंधित और किए जा रहे धरने प्रर्दशन के बारें में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और कई अहम फैसले भी लिए गए।
बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए पीएसएमएसय के सूबा प्रधान वाशवीर सिंह भूल्लर, सूबा महासचिव मंदीप सिद्वू और जिला मोहाली के प्रधान नववरिंदर सिंह नवी ने कहा कि उनकी मुलाकात पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के साथ हुई जिसमें कर्मचारियों के मांगों संबंधित विचार-विमर्श किया गया और मुख्यमंत्री को कर्र्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत करवाया गया। इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि बैठक में 24 अक्तूबर तक कलम छोड़ हड़ताल किए जाने का फैसला लिया गया है और यदि इसके बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वह बड़ा संघर्ष का रास्ता भी अख्तियार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांगों को छठे पे-कमिशन में शोद्य करवाना व अन्य कई मांगें हैं। बैठक में जसबीर सिंह जनरल सैक्रेटरी मोहाली,अमित कोटाच सरप्रस्त मोहाली,हरदीप सिंह वाइस प्रैसीडैंट मोहाली के अलावा पंजाब के अन्य जिलो से कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button