प्रतिभावान युवा बैंकिंग में कैरियर विकल्प तलाश कर देश को दें ओर आर्थिक मजबूती : सिद्धू
मोहाली 18 अक्तूबर (विजय)। बैंकिंग क्षेत्र देश के आर्थिक ढ़ांचे का अभिन्न अंग है जिसे अर्थव्याव्स्था की रीड़ भी कहा जाता हैं । युवा प्रोफेशनल्स कैरियर विकल्पों में से बैंकिंग उद्योग का हिस्सा बनकर देश की ओर आर्थिक मजूबती प्रदान कर सकते हैं। यह बात स्थानीय विधायक सरदार बलबीर सिंह सिद्धू ने सोमवार को मोहाली स्थित सेक्टर 74 में इंस्टीच्यूट ऑफ प्रोफेशनल्स बैंकिंग (आईपीबी) के कॉरपोरेट आफिस के उद्घाटन सत्र के दौरान कही। देश भर में बैंकिंग शिक्षण में अपनी शाखाएं खोलने के बाद आईपीबी ने मोहाली में विस्तार करते हुये यह अपनी 15वीं शाखा खोली है। सिद्धू ने बताया कि देश में तेजी से अपनी शाखाओं के विस्तार के चलते बैंकिंग सेक्टर किसी अन्य सेक्टर के मुकाबले नौकरियां ऑफर करने में काफी प्रबल है।
इस अवसर पर मौजूद आईपीबी के संस्थापक व प्रबंध निदेशक गुरसिमरन सिंह ओबरॉय ने कहा कि वर्तमान में विश्व में सबसे सबसे ज्यादा लगभग सवा लाख बैंक शाखाओं का नैटवर्क भारत के नाम दर्ज है और आगामी समय में आरबीआई द्वारा निजी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के लाईसेंस प्रदान करने से इसका विस्तार ओर अधिक बढ़ेगा। उन्होंनें बताया कि आरबीआई द्वारा बड़े कॉरपोरेट घरानों जैसे टाटा, बिरला और अम्बानी के लिये बैंकिंग क्षेत्र के लिये दरवाजे खोल इस सेक्टर को नया आयाम व दिशा प्राप्त होगी। बैंकिंग में रोजगार की आपार संभावनाओं के विषय में बोलते हुये ओबरॉय ने कहा कि युवाओं को बेहतर ट्रेंनिंग के बाद प्रतिभावान मनपावर कटौती झेल रहा बैंकिंग क्षेत्र में कम किया जा सकता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button