खिलाडिय़ों को सही दिशा देने के लिए खेल प्रेमी भी संभालें अपनी -अपनी जिम्मेदारी :कुलवंत सिंह
मोहाली 18 अक्तूबर (विजय )। किसानी संघर्ष और इसके शहीद किसानों को समर्पित गाँव सुधार सोसायटी (रजि.) बठलाना के की तरफ से गाँव निवासियों के सहयोग के साथ चौथा कबड्डी एवम अथलैटिक्स खेल टूर्नामैंट बड़े ही उत्साह के साथ करवाया गया। देश में जहाँ बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों ने अपनी खेल कला के जौहर दिखाए, वहाँ बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने गाँव बठलाना में पहुंच कर इस खेल टूर्नामैंट का आनंद माना। टूर्नामैंट दौरान विशेष मेहमान के तौर पर आजाद ग्रुप के प्रमुख और जनता लैड्ड प्रमोटरज प्राईवेट लिमटिड के सी.एम.डी.कुलवंत सिंह ने सम्मिलन की और खिलाडिय़ों के साथ जान-पहचान करने के दौरान उन का हौसला बढ़ाया । इस दौरान खेल प्रबंधक समिति के सदस्यों को इस बढिय़ा खेल टूर्नामैंट करवाने के लिए मुबारकबाद दी। वहां प्रबंधक समिति प्रधान गुरजीत सिंह फौजी और दूसरे पदाधिकारियों को आगे से भी हर तरह के सहयोग देने का वायदा किया। इलाके के गणमान्य व्यक्तियों और खेल प्रेमियों को संबोधन करते हुए आजाद ग्रुप के प्रमुख कुलवंत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस रूपी महामारी के बाद यह शुभ शगुन है कि फिर से इस तरह के खेल टूर्नामैंट होने शुरू हो गए हैं। यह खेल प्रेमियों ने फिर से अपने -अपनी अपनी, जिम्मेवारियों को ऐसे विशाल खेल टूर्नामैंट करवाने के लिए संभाल ली हैं। कुलवंत सिंह ने कहा कि आजाद ग्रुप हमेंशा ही एक तंदुरुस्त समाज की सृजन करना में अपना योगदान डालता रहा है और आगे भी वह अपने तरफ से ऐसे प्रयास जारी रखे जाएंगे। इस मौके और पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए आजाद ग्रुप सुप्रीमो -कुलवंत सिंह ने कहा कि खेल टूर्नामैंट दौरान जहाँ खिलाड़ी खेल कला के में निपुण होने के लिए अपना लंबा समय खेल स्टेडियम के में बिताते हैं , वहाँ खेल -प्रेमियों को भी इस बात की उत्सुकता रहती है, कि कब कौन से – कौन से गाँव ऐसे टूर्नामैंट हो रहे हैं।
इस मौके पर आजाद ग्रुप के प्रमुख कुलवंत सिंह के साथ – हरिन्दर सिंह ,पूर्व काऊंसलर आर.पी शर्मा, जसपाल सिंह – मटौर, कुलदीप सिंह समाना, डा कुलदीप सिंह, के इलावा लैक्चरर – अमरजीत सिंह बठलाना, कोषाध्यक्ष सुखजीत सिंह सुक्खी, अमरीक सिंह सिद्धू,
सुखविन्दर सिंह, हरिन्दर सिंह भोला, मंत्री सिंह, जतिन्दर सिंह, परमजीत सिंह पंमा, सुरमुख सिंह पप्पू, रणजीत सिंह राणा, सुखविन्दर सिंह सुखजीत सिंह अमरीक सिंह, परमजीत सिंह,मनप्रीत सिंह हरिन्दर सिंह जतिन्दर सिंह समेत इलाके पंच सरपंच भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button