अकाली और कांग्रेस सरकारों की नाकामी कारण शहर निवासियों को अब तक नहीं मिली बस अड्डे की सहूलियत: विनीत वर्मा
मोहाली, 20 अक्तूबर (विजय)। आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और व्यापार मंडल मोहाली के प्रधान विनीत वर्मा ने कहा है कि मोहाली दुनिया का पहला शहर है, जिस के पास उसका अपना बस अड्डा नहीं है और ऐसा पिछली और मौजूदा सरकार और हलका विधायक की बुरी कार्यगुजारी के कारण हुआ है जिन की तरफ से पहले फेस- 8 में बढिय़ा के साथ काम करते बस अड्डे को बंद करवा दिया गया और फिर 100 करोड़ रूपए खर्च करके फेस-6 में बनाए एसी बस अड्डे को भी बर्वाद कर दिया है और मोहाली निवासी बस अड्डे की सुविधा को तरस रहे हैं।इस मौके आम आदमी पार्टी की जिला सैक्ट्री प्रभजोत कौर, ज्वाइंट सैक्रेटरी पंजाब सतीश सैनी, सी. उप प्रधान वरिन्दर सिंह, गुरमेल सिंह, कश्मीर कौर, प्रह्लाद सिंह, सुरिन्दर सिंह मटौर, गुरमुक्ख सिंह, राजेश राणा, वरिंदर सिंह बेदी, मघ्घर लाल, अमित वर्मा, जतिन्दर सिंह पम्मा और अन्य पार्टी वर्कर उपस्थित थे।
फेस-6 के बस अड्डे और आप नेताओं के साथ पहुँचे विनीत वर्मा और पंजाब स्टेट ज्वाइंट सैक्रेटरी सतीश सैनी ने तथा दूसरे नेताओं ने कहा कि इस बस अड्डे को ए सी बस अड्डा कहा जाता है, परन्तु यहाँ बिजली ही नहीं है, क्योंकि बिजली का बिजल न भरने करके बिजली का कनैक्शन काटा गया है। इस के इलावा यहाँ पीने वाले पानी तक का प्रबंध नहीं है और लोगों के लिए और कोई सुविधा नहीं मिलती। बस अड्डे की अंदरूनी दीवारों खराब हो रही हैं और वहाँ भारी मात्रा में बरसाती पानी खड़ा है जिस कारण भारी मच्छर पैदा हो रहा है।
पत्रकारों को बस अड्डे की बुरी हालत दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस बस अड्डे में किसी बस ने तो क्या आना था,कोई टैम्पो भी नहीं आता। उन्होंने कहा कि पिछली बादल सरकार समय इस बस अड्डे को मुकम्मल हैं से पहले ही इसका उद्घाटन कर दिया गया परन्तु फिर सूबे में कांग्रेस सरकार आने के बाद यहाँ कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब फिर बसें फेस- 8 में पुराने बस अड्डे के सामनेसडक़ से चल रही हैं और ट्रांसपोर्ट मंत्री को इस बात की जांच करनी चाहिए कि फेस- 6 का नया बस अड्डा किस के आदेशों पर बंद किया गया और बसों को फेस-8 में सडक़ से चलाने की परवानगी किस ने दी?
उन्होंने हलका विधायक को सवाल किया कि वह पंजाब सरकार में मंत्री भी रहे हैं और नगर निगम पर भी उनके परिवार का कब्जा है, फिर भी वह मोहाली निवासियों को परोपर बस अड्डे की सहूलियत देने में क्यों इन्कारी हैं। उन्होंने इलाजाम लगाया कि वास्तव में सभी प्राईवेट बस वालों के साथ मिलीभुगत है। इस करके नये बस अड्डे को चलाने की जगह प्राईवेट बसों वालों की मर्जी के साथ फेस- 8 में बसें सडक़ से चलाईं जा रही हैं, इस के साथ प्राईवेट बसों वालों की तरफ से मोहाली निवासियों की सीधी लूट की जा रही है।
उन्होंने ट्रांसपोर्ट मंत्री को सवाल किया कि वह अलग अलग शहरों के बस अड्डों पर जा कर छापे मार रहे हैं परन्तु कभी उन्होंने मोहाली के बस अड्डे की सार नहीं ली। मोहाली का बस अड्डा मौजूदा सरकार से इतनी दूर भी नहीं है कि वहां सरकार का कोई मंत्री न पहुँच सकता हो। उन्होंने कहा कि सरकार और ट्रांसपोर्ट मंत्री को इस बात की जांच करनी चाहिए कि निवेशकों का पैसा किस तरह डूब गया। उन्होंने कहा कि अगर फेस- 6 के इस बस अड्डे को चलाना नहीं था तो फिर फेस- 8 के पुराने बस अड्डे को बंद करके उसकी इमारत को तोड-फोड़ करने की क्या जरूरत थी।
बाक्स
आप पार्टी इसी बस अड्डे को चलाएगी ?
मोहाली। उन्होंने कहा कि 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर इस बस अड्डे को सही तरीको साथ चलाया जायेगा। इसके साथ शहर में अलग अलग स्थानों पर अन्य छोटे बस अड्डे बनाए जाएंगे और शहर में सीटी बस सेवा आरंभ की जायेगी। उन्होंने माँग की कि फेस- 6 के बस अड्डे की हालत सुधार करके इस बस अड्डे को तुरंत चालू किया जाये, इस बस अड्डे में बसों का आने यकीनी बनाया जाये, ताकि मोहाली निवासियों को बस अड्डे की सहूलियत मिल सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button