मोहाली प्रापर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन का वफद एसएसपी मोहाली और तहसीलदार से की मुलाकात
मोहाली, 20 अक्तूबर (विजय)। मोहाली प्रापर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के वफद प्रधान हरप्रीत सिंह डडवाल के नेतृत्व में एसएसपी मोहाली नजजोत सिंह माहल और तहसीलदार संजीव कुमार के साथ मुलाकात की।
इस मौके एसोसिएशन के महासचिव सरबजीत सिंह पारस ने बताया कि इस मौके वफद के नेताओं ने एसएसपी के ध्यान में लाया कि जो बिल्डर लोगों का पैसा ले कर दौड़ जाते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि अक्सर बिल्डरों और ग्राहकों बीच प्रापर्टी तथा पैसो का लेने-देन प्रापर्टी डीलरों ने करवाया होता है, जब बिल्डर लोगों के पैसे ले कर भाग जाते हैं तो फिर लोग प्रापर्टी डीलरों को परेशान करते हैं। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के साथ जुड़े प्रापर्टी डीलरों के काम पहल के आधार पर करने चाहिएं। इस मौके एसएसपी मोहाली और तहसीलदार ने एसोसिएशन के नुमायंदों को कहा कि जो प्रापर्टी डीलर रजिस्टर्ड नहीं हैं, उन को सब से पहले रजिस्ट्रेशन करवानी जरूरी है। उन्होंने वफद की माँगों सम्बन्धित योग्य कार्यवाही करने का भरोसा दिया। इस वफद में एसोसिएशन के पैटर्न हरजिन्दर धवन, वित्त सचिव हरप्रीत सिंह लैहल, राज बराड़ के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button