♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

टाटा कंपनी का मार्का लगा कर बेची जा रही चायपत्ती और नमक पकड़ा ,पुलिस की ओर से मामला दर्ज, दुकानदार काबू, जमानत पर रिहा

मोहाली, 20 अक्तूबर (विजय)। मोहाली और इसके आस-पास के पास के क्षेत्र में बा्रंडेड कंपनियों के नाम पर नकली सामान की बिक्री जोरों परचल रही है और बलौंगी में टाटा कंपनी के ब्रांड नाम पर नकली चाय पत्ती और नकली नमक बेचने वाले तीन दुकानदारों को पुलिस की तरफ से छापेमारी के बाद काबू किया गया है।
टाटा कंपनी के नुमायंदों की तरफ से पुलिस को साथ ले कर बलंौगी की दो दुकानों (कपिल टे्रडिंग कंपनी, बाला जी टे्रडिंग कंपनी) और खरड़ की एक दुकान (गणपति ट्रेडर) पर छापेमारी की गई, जिस दौरान टाटा कंपनी का मार्का लगा कर बेची जा रही नकली चाय पत्ती और नकली नमक की भारी मात्रा जब्त की गई है। पुलिस की तरफ से नकली सामान बेचने वाले इन दुकानदारों खिलाफ मामला दर्ज करके उन को काबू कर लिया गया, जिन को बाद में जमानत रिहा कर दिया गया। टाटा कंपनी और मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए स्पीड नेटवर्क के डायरेक्टर रमेश दत्त ने बताया कंपनी के अधिकारी चन्द्रशेखर ने नकली समान बेचने की शिकायत मोहाली के एसएसपी को उनकी कंपनी के नुमाइंदों को लेकर मुलाकात थी और एसएसपी ने मामले की कार्रवाई डीएसपी को मार्क करके करने को कहा था जिसके बाद डीएसपी मोहाली से थाना प्रभारी बलौंगी को मामला दिया गया और उसके बाद छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी को शिकायत मिली थी कि बलौंगी में कुछ दुकानदार टाटा कंपनी का मार्का लगा कर नकली चायपत्ती और नकली नमक बेच रहे हैं। जिस के बाद कंपनी की तरफ से पुलिस के साथ संबंध कायम करके पुलिस की मदद के साथ उपरोक्त दुकानों के छापेमारी की गई, जिस दौरान भारी मात्रा में नकली चायपत्ती और नकली नमक पुलिस की तरफ से जब्त किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले चण्डीगढ़ के सैक्टर 43 नजदीक कजहेड़ी गाँव में ऐसी ही एक छापेमारी दौरान टाटा कंपनी का नकली नमक बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी, जहाँ से एक डायरी मिली थी जिस में अलग अलग दुकानों को नकली नमक स्पलाई किये जाने के विवरण थे। उन्होंने बताया कि उन की तरफ से इन दुकानदारों से नमक और चायपत्ती खरीद कर नमूने टाटा कंपनी को भेजे गए थे, जहाँ से इन के नकली होने की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की मदद के साथ यह छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि इन दुकानदारों ने अपनी, दुकानों पर असली समान भी रखा हुआ है और साथ ही यह लोग ग्राहकों को कंपनी का मार्का लगा कर नकली नमक और चायपत्ती बेचते थे। उन्होंने कहा कि एक दुकानदार के पास से टाटा कंपनी के डिस्ट्र्रीब्यूटर से खरीदे समान का पक्का बिल भी मिला परन्तु यह बिल पाँच महीने पुराना था। बता दें कि उपरोक्त कार्रवाई के दौरान बलौंगी थाने के एएसआइ व उनकी टीम शामिल थी जिन्होंने देर शाम मीडिया को जानकारी दी थी कि नकली समान बेचने वाले दूकानदारों को काबू करके उनके खिलाफ कॉपी राइट का मामला दर्ज किया गया है और कितना समान बरामद हुआ है इसके बारें में छानबीन चल रही है। वहीं जब मामले से संबंधित एसएचओ राजपाल सिंह गिल को फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो सका।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129