सीजीसी लांडरा के लिए सबसे अहम है छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा: प्रबंधक
मोहाली 2० अक्तूबर (pawan kumar)। चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, लांडरा ने सिविल अस्पताल, एसएएस नगर के सहयोग से और हरबंस सिंह (एसडीएम) की मदद से कॉलेज के खुलने के अगले दिन ही सभी की सुरक्षा को देखते हुए 19 अक्तूबर, 2021 को चौथी वैक्सीन ड्राइव का आयोजन किया गया।
इस ड्राइव के माध्यम से संस्थान यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है की जिन छात्रों और उनके कर्मचारियों को पहली डोज दी गई है और उन्हें दूसरी डोज भी समय से मिल जाए, वह वायरस से सुरक्षित रहे ताकि शैक्षणिक, साथ ही अन्य गतिविधियों को सामान्य तरीके से किया जा सके। वैक्सीनेशन के दोनों डोज का लगा होना आज के समय कि मांग है और हालांकि अब शहर के भीतर कोरोना के मामलों की संख्या काफी हद तक कम हो गई है, फिर भी कॉलेज की मैनेजमेंट अपने छात्रों और कर्मचारियों के सदस्यों की भलाई के लिए कोई जोखिम या समझौता नहीं करना चाहता है।
संस्थान प्रबंधकों अनुसार भारी संख्या में संस्थान के छात्रों, शिक्षक तथा गैर शैक्षणिक अन्य स्टाफ सदस्यों ने इस अभियान में सक्रिय रुप में भाग लिया और कॉलेज प्रबंधन की कोशिशोंकी सराहना की जो लगातार सभी प्रयास कर रहे है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे संस्था का सुचारु संचालन किया जा सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button