यूनाइटेड सिख्स ने पंजाब में पढ़ रहे अफगान छात्रों को मदद दी
मोहाली, 20 अक्टूबर (विजय)। सिक्ख समुदाय का एक वैश्विक सामाजिक संगठन, यूनाइटेड सिक्ख पंजाब सहित भारत में कहीं भी शिक्षा प्राप्त कर रहे जरूरतमंद अफगान छात्रों को न केवल वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है, बल्कि नैतिक समर्थन भी दे रहा है। संगठन इन छात्रों को तालिबान शासन के कारण समस्या ग्रस्त देश में रह रहे उनके परिजनों से जुड़ने, उनके पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया में भी मदद कर रहा है।
यूनाइटेड सिक्ख – पंजाब के डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा हम भारत में शिक्षा प्राप्त कर रहे जरूरतमंद अफगानी छात्रों की मदद कर रहे हैं। यूनाइटेड सिक्ख दुनिया में कहीं भी रहने वाले जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। मैंने कुछ अफगानी छात्रों के साथ जाकर, पंजाब के वित्त मंत्री, मनप्रीत बादल से मुलाकात की। ये छात्र सरकार से आर्थिक सहयोग मांग रहे हैं, क्योंकि अफगानिस्तान में उनके परिवार वाले उन्हें फीस, भोजन या आवास के लिए आवश्यक धन भेजने की स्थिति में नहीं हैं। हम इस संबंध में अन्य गैर सरकारी संगठनों से भी समर्थन मांग रहे हैं।
संस्था से जुड़े स्वयंसेवकों के अलावा, जसजीत सिंह, निदेशक, गुरमीत सिंह, कोऑर्डिनेटर, बलजीत सिंह और लवप्रीत सिंह आदि संगठन के कुछ पदाधिकारी भी प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे। जसजीत सिंह ने कहा, यूनाइटेड सिख्स भारत में कहीं भी पढ़ रहे जरूरतमंद अफगानी छात्रों की मदद के लिए तैयार हैं। हम पंजाब में ऐसे किसान परिवारों को भी मदद पहुंचा रहे हैं, जिन्होंने किसान आंदोलन के बीच अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया। यूनाइटिड सिक्ख के पदाधिकारियों ने बताया गया कि यूनाइटेड सिख्स संगठन अफगानी छात्रों और किसानों की हर संभव मदद कर रहा है। इतना ही नहीं, एनजीओ किसी भी तरह की जनसेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है। अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे पर हुए हमले के वक्त सिख परिवारों को वहां के लोगों से मदद मिली थी।
यूनाइटेड सिक्ख संयुक्त राष्ट्र्र से संबद्ध, एक अंतर्राष्ट्र्रीय गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी, मानवीय राहत, मानव विकास और एडवोकेसी गुप है, जो अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित 11 देशों में पंजीकृत है। भारत में, यह पंजाब के अंदर सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड है। यह प्राकृतिक या मानव निर्मित, भूख, निरक्षरता, बीमारियों, या नागरिक और मानवाधिकार उल्लंघन से पीडि़त, वंचितों, व्यक्तियों और अल्पसंख्यक समुदायों के जीवन को बदलने, उन्हें शिक्षित करने और उनकी रक्षा करने के लिए प्रोजेक्ट चलाता है। संगठन रंग, नस्ल, धर्म या पंथ की परवाह किए बिना स्थायी कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button