श्री ब्रहामण सभा मोहाली के अध्यक्ष वी-के वैद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
मोहाली 23 अक्तूबर ( vijay )। फेस-9 के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भगवान श्री परशूराम जी का भव्य मंदिर और धर्मशाला में शुक्रवार को शाम को श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजि: की एक अहम बैठक सभा प्रधान और पूर्व एसपी वी.के. वैद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभा के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में मंदिर में आने वाले श्रद्वालुओं और मंदिर पुजारियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान एक-एक करके सभा के सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखा और ब्रहामण समाज के विकास के लिए दिन रात मेहनत करने और भगवान परशूराम मंदिर के निमार्ण कार्यो को जारी रखने का फैसला लिया। इस दौरान आयोजित बैठक में विशेष तौर पर जेपी रिशी, नवलकिशोर शर्मा,संदीप वैद,केके छिब्बर,जसबीर सिंह बीमाल, सुखविंदर सिंह दत्ता, आर के शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा,मुकेश शर्मा,संजीव शर्मा,जसविंदर शर्मा,वी.के. वैद,प्रदीप दत्ता ,हेमा गैरोला, विनोद वैद, हिमानी, शिवशरण कुमार, राजकुमार तिवाडी़,सुधा, मैडम कुसुम,, पुष्पा, लीला शर्मा, गीतांश, राजेश कुमार,राजकुमार , अरूण वैद के अलवा अन्य श्रद्वालु भी उपस्थित थे।
बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजि: के पदाधिकारी व मौजूदा प्रधान वी.के. वैद ने कहा कि उन्होने हमेंशा ही ब्रहामण समाज को जोडऩे का कार्य किया है न कि तोडऩे का। इसलिए वह कभी भी नहीं चाहते कि ब्रहामण समाज की कहीं बुराई है और पहले भी समाज सेवा के कार्य कर रहे थे और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मोहाली में सिर्फ एक ही ब्रहामण सभा रजि: सभा है जो कि कानून और संविधान के मुताबिक काम कर रही है जिसके वह बकायदेतौर पर मौजूदा प्रधान हैं और दूसरा कोई नहीं है। इसलिए ब्रहामण समाज को गुमराह होने की जरूरत नहीं है।
इसके दौरान जसविंदर शर्मा, जेपी रिशी और सभा के सीनियर पदाधिकारी नवलकिशोर शर्मा एवम अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि सभा का कार्य ब्रहामण समाज की सेवा करना और भगवान परशूराम मंदिर को और भव्य बनाना। उन्होंने कहा कि जब से वी.के वैद ने सभा का कार्य भार संभाला और दिन रात एक करके मेहनत की। ऐसा न तो कोई प्रधान हुआ है और न होगा, जिसने दिन रात एक करके मंदिर के निमार्ण के लिए मेहनत की और न परिवार देखा और न खुद की सेहत देखी। उन्होंने कहा कि सभा के मौजूदा प्रधान वी.के वैद के साथ उनकी सभा के अन्य पदाधिकारी व सदस्य आज भी चट्टान की तरह खड़े हैं और किसी भी तरह का कोई धक्केशाही नहीं होने देगें। अस दौरान बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने कहा कि यदि ब्रहामण समाज के वैलफेयर के लिए और वी.के. वैद की छवि खराब करने वालों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लडऩी पड़ी तो भी वह पीछे नहीं हटेगें।
फोटो कैप्शन: श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजि: की आयोजित बैठक में हिस्सा लेते पदाधिकारी व सदस्य और जानकारी देते सभा पदाधिकारी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button