♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पुलिस की धक्केशाहियों खिलाफ अत्याचार एवं भ्रष्टाचार द्वारा डी.एस.पी. सिटी आफिस का घेराव

मोहाली, 23 अक्तूबर (विजय)। मुख्य मंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी तथा डी.जी.पी. पंजाब भले ही पुलिस स्टेशनों में तथा सिविल प्रशास्न में करप्पशन खिलाफ लगाम कसने के ब्यान दे रहे हैं परंतु हकीकत यह है कि पुलिस स्टेशनों तथा सिविल प्रशास्न करप्पशन वाले पुराने केस में कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर रहा है। अत्याचार और भ्रष्टाचार विरोधी फरंट के प्रधान बलविन्दर सिंह कुंभड़ा ने यह आरोप यहां सेक्टर 79 मोहाली स्थित डी.एस.पी. सिटी-2 के आफिस आगे रोष प्रदर्शन करने मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए लगाए। रोष प्रदर्शन दौरान उन्होंने 8 अलग-अलग मामलों संबंधित एक माँग पत्र भी पुलिस अधिकारियों को सौंपा जिस में पुलिस और सिविल प्रशास्न से तुरंत कार्यवाही की मांग की गई। उन्होंने पुलिस व सिविल प्रशास्न खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की।
उन्होंने कहा कि मोहाली के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में अनुसूचित जातियों के साथ संबंधित परिवार पिछले कई-कई वर्षों से धक्के खाते फिर रहे हैं परंतु पुलिस के बहुत से अधिकारी और कर्मचारी पीडि़त लोगों को इंसाफ देने की बजाय उल्टा आरोपियों का साथ देते आ रहे हैं और इन पीडि़त गरीब लोगों को पुलिस स्टेशनों में बिठा-बिठा कर जलील किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुलिस थानों में भ्रष्टाचार होना स्वाभाविक इस लिए है कि डी.एस.पी. सिटी-2 तथा फेज-11 पुलिस स्टेशन, सोहाना थाना, फेज-8 पुलिस स्टेशन में तो खुद रिश्वत ले चुके पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मगरमच्छ बनी बैठे हैं। एक-दो केसों में मोहाली पुलिस पिछले समय दौरान चैकों के द्वारा रिश्वत लेती रही है जिस के बाकायदा सबूत भी उन के पास हैं। कई भ्रष्टाचारी पुलिस अधिकारियों की एक शिकायत डाक के द्वारा 2 अक्तूबर 2021 को लिखित शिकायत मुख्य मंत्री पंजाब और डी.जी.पी. पंजाब को भेजी हुई है लेकिन आज 20 दिन बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मौके बलविन्दर सिंह माणकपुर कल्लर, अवतार सिंह मकड़ेयां, पाला राम सुरल कलां, लखमीर सिंह बडाला, जगतार सिंह घड़ुंआं, ओम प्रकाश मक्कड़ेयां अजायब सिंह पंच मक्कड़ेयां, तरसेम सिंह मटौर, गुरनाम कौर कुंभड़ा पूर्व ब्लॉक संमति मैंबर, परमजीत कौर, मनजीत कौर, करमजीत कौर, रुपिन्दर कौर पूर्व ब्लॉक संमति मैंबर धड़ाक, कमलप्रीत सिंह, गुरिन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे।
बाक्स
मुख्य मंत्री को मिलना कोई आसान काम नहीं: कुंभड़ा
मोहाली। बलविन्द्र सिंह कुंभड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी को मिलने की कोशिश कर रहे हैं जिस के चलते कभी उन की खरड़ मोरिंडा स्थित रिहायश तो कभी चंडीगढ़ स्थित रिहायश पर मिलने की कोशिश की गई लेकिन मुलाकात ही नहीं होती। उन्होंने मुख्य मंत्री पंजाब और डी.जी.पी. पंजाब से मांग की कि पुलिस और सिविल प्रशासन के पास चल रही भ्रष्टाचार की पुरानी शिकायतों के निपटारे तुरंत करवाए जाएं और पीडि़त लोगों को इंसाफ दिलाया जाये।
बाक्स
डीएसपी ने धरना स्थल पर नहीं लिया ज्ञापन, कांपियां जला कर की नारेबाजी, पुलिस अधिकारी पर सख्त कार्रवाही की मांग की
मोहाली। गौरतलब है कि जिस समय सोहाना पुलिस स्टेशन के बाहर पीडि़तों की ओर से फ्रंट प्रधान बलविंदर सिंह कुंभड़ा की अगुवाई में रोष धरना दिया जा रहा था और पीडि़त चाहते थे कि अधिकारी आ कर धरना स्थल पर ज्ञापन लें। लेकिन अधिकारी काफी देर बाद आए तो लेकिन मौके पर पहुंचे डीएसपी ने धरना स्थल पर ज्ञापन लेने से मना कर दिया और कार्यालय में बैठ कर बात करने को कहा जिस पर प्रर्दशनकारियों ने ज्ञापन देने से मना कर दिया और ज्ञापन की कापियां जला कर रोष प्रर्दशन किया और सीएम पंजाब मुर्दाबाद के नारे  भी लगाए। इस दौरान पीडि़तों ने एसएसपी मोहाली के कार्यालय और सीएम के निवास स्थान के घेराव करके पुतले जलाने की चेतावनी भी दी। वहीं दूसरी ओर मोहाली डीसपी सिटी -2 का कहना था कि वह चाहते हैं कि पीडि़त व शिकायकर्ता उनके कार्यालय में तीन-चार लोग बैठ कर बात करे, लेकिन उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया जिसके चलते वह वहां से चले गए।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129