करवा चौथ के शुभ त्योहार पर भारत विकास परिषद मोहाली छात्राओं में करवाया मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
मोहाली 24 अक्तूबर (विजय)। करवा चौथ के शुभ त्योहार पर भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओ के संयुक्त प्रयास से विद्या निकेतन सीनियर सैकैंडरी स्कूल गाँव मोहाली में मेहंदी प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राखी ने प्रथम,रागिनी ने दूसरा तथा पवनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी प्रतियोगियों को मैडल देकर उत्साहित किया गया। जबकि मैडम निशा,मैडम मनु तथा मैडम रीटा ने इस प्रतियोगिता में जजों की भूमिका निभाई। इससे पहले एस के विज जी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। गुरदीप सिंह जी ने भारत विकास परिषद सबंधित विस्तृत जानकारी दी। संजीव शर्मा डायरेक्टर विद्या निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहाली ने भारत विकास परिषद द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विभिन्न कार्यो की प्रशंसा की। उपरोक्त जानकारी भारत विकास परिषद के सचिव अशोक पवार ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तीनो जजों को भी मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया तथा डायरेक्टर संजीव शर्मा,प्रिसिंपल श्रीमति ज्योति शर्मा को अवार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जी एस थिंद ने आए हुए मेहमानों,छात्रों तथा स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सर्वश्री अनिल शर्मा, गुरदीप सिंह ,गुरिंदर सिंह,देवेश पराशर,अशोक भाटिया,अशोक पवार, एस के अरोडा,एस के विज,जी एस थिंद तथा कुलभुषन महाजन विशेष रूप से शामिल हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button