वासुदेव शर्मा बने उत्तराखंड युवा मंच के नए प्रधान
मोहाली 24 अक्तूबर (विजय)। उत्तराखंड युवा मंच का चुनाव मंच के सम्मनीय सदस्य ऋषि राम भट्ट, मुख्य चुनाव आयुक्त एवम तरुनेश बुड़ाकोटी उप मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ,जिसमे सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का गठन किया गया। गौरतलब है कि मंच में कुल 7 पदों पर 7 ही आवेदन आए थे, जिनको निर्विरोध चुना गया ।
उत्तराखंड युवा मंच की नई कार्यकारिणी में वासुदेव शर्मा प्रधान, राकेश जुब्लान उपप्रधान, संजय जखमोला, जनरल सेक्टरी, आशुतोष कोठारी जॉइंट सेक्रेटरी,अरविंद रावत, एडिशनल जॉइंट सेक्रेटरी, अमित ध्यानी, सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री और संतोष रौतेला कैशियर के पद पर नियुक्त किए गए । उत्तराखंड युवा मंच के नए प्रधान वासुदेव शर्मा ने मंच के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और मंच को समाजिक और सांस्कृतिक कार्यो में भी आगे लायेंगे। नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 3० अक्तूबर को शाम 6.00 बजे किया जाएगा ।
इस दौरान मंच के निवर्तमान अध्यक्ष धर्मपाल रावत ने नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों का भरपूर सहयोग रहेगा ताकि समाज में उत्तराखण्ड युवा मंच नई बुलंदियों तक पहुंचे और समाज में जरूतमंद ब्यक्तियों की सेवा की जा सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button