मोहाली के विभिन्न मंदिरों में पावन पवित्र त्योहार करवा चौथ पूरी श्रद्वा-भावना के साथ मनाया गया
मोहाली 24 अक्तूबर (विजय)। पावन पवित्र कार्तिक मास का प्रथम पर्व श्री करक चतुर्थी करवा चौथ व्रत मोहाली स्थित विभिन्न मंदिरों में पूरी श्रद्वा-भावना एवम उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान बेशक मोहाली में प्रात:काल से बारिश होती रही और मौसम भी काफी ठंडा रहा। यहीं सिलसिला मौसम का सुबह से लेकर शाम तक जारी रहा जिसके चलते चाह कर भी वर्तधारियों व अन्य करवा चौथ कार्यक्रम आयोजकों की ओर से खुले मैदान तथा पंडाल के अंदर नहीं करवाया जा सका और अधिकांश कार्यक्रम वर्तधारियों को मंदिरों के अंदर स्थित धर्मशालाओं व मंदिरों के अंदर की करना पड़ा।
गौरतलब है कि मोहाली के फेस-7 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में वार्ड नंबर 11 कांग्रेस महिला पार्षद श्रीमति अनुराधा आनंद सहित सुमनख् स्विटी, गुरप्रीत कौर, सोनाली छाबरा, मीना, श्रूर्ति, प्रीती आदि करवा चौथ वर्तधारियों ने करवा चौथ का पर्व मनाया और कथा आदि सुनी इसके अलावा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई। इस दौरान करवा चौथ के पर्व पर महिला पार्षद अनुराधा आनंद उर्फ अनु ने देशवासियों और मोहारली निवासियों को करवा चौथ की मुबारकवाद दी। इस दौरान उन्होंने खास करके उन माताओं और बहिनों को करवा चौथ की बधाई दी जिनके पति देश ही सरहदों पर दिन रात खड़े रह कर देश की रक्षा कर रहे हैं और करवा चौथ जैसे त्योहार भी अपनी पत्नियों के पास नहीं आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि सुहागिनों की ओर से सिंघू बॉडर पर बैठे किसान भाईयों के लिए अरदास की गई और व मीडिया के माध्यम से अपील करती हैं कि केन्द्र सरकार जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा करे।
वहीं दूसरी ओर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस 11 मोहाली में पूर्ण धूमधाम से करवा चौथ का पर्व सुहागिनों की ओर से मनाया गया। इस पावन पर्व पर मंदिर में दिव्य सजावट एवं श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं करवाई गई थी। नगर की सभी सुहागिन स्त्रियों ने इस पावन पर्व पर भगवान शिव- माता पार्वती, गणेश की पूजा करने के पश्चात श्री करवा चौथ व्रत कथा का श्रवण किया। कथा श्रवण के पश्चात सभी सुहागिन स्त्रियों ने पावन मंदिर में माता पार्वती से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन पर्व पर मंदिर समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्थाएं की गई थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के प्रधान प्रमोद मिश्रा,जनरल सेक्टरी गगन गुलेरिया ,कैशियर दीपक गुप्ता एवं जुगल किशोर,जतिंदर आनंद, प्रीतम राणा सहित अन्य श्रद्वालु उपस्थित थे।
तेज बारिश और ठंडे मौसम ने करवा चौथ में डाली रूकवाटें, कई महिलाएं मंदिर के लिए छाता ले कर निकली
मोहाली। करवा चौथ का त्योहार हर बार की तरह इस बार कुछ फीका नजर आया। एक ओर जहां कोरोना महामारी के बाद सुहागिनों को सजरने संवरने का एक मौका करवा चौथ में मिला था। लेकिन करवा चौथ वाले दिन सुबह से देर शाम तक रूक रूक कर होने वाली तेज बारिश और ठंडी हवाओं ने फीका कर दिया और बारिश के चलते ओपन मैदान, और बाजारों में रौनके नहीं दिखाई दी। इसके अलावा मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के लिए सुहागिनों को बारिश से बचाव करने के लिए चार पहिया वाहन और छाते का सहारा लेना पड़ा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button