वाल्मिीक कालोनी के लोगों को रहने के लिए बना कर देंगे पक्के मकान:कुलवंत सिंह
मोहाली 25 अक्तूबर (विजय)। एक बेहतर समाज की सृजना करना के लिए और कल के नेता बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए औरत की तरफ से निभाई जाती भूमिका को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता क्योंकि वह न सिर्फ अपने परिवार के लिए बल्कि समूचे समाज की भलाई के लिए कब और क्या किया जाना है को अच्छी तरह समझती है और उस पर अमल भी करती है । यह बात आजाद ग्रुप के प्रमुख और मोहाली निगम के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही।
कुलवंत सिंह पूर्व मेयर वाल्मीक कालोनी फेस- 6 में रहते 8०० के करीब जरूरतमंद महिलाओं को आजाद ग्रुप की तरफ से सूट और साडिय़ां बाँटने के लिए रखे गए एक प्रोग्राम में मुख्य मेहमान के तौर पर सम्मिलन कर रहे थे। आजाद ग्रुप के प्रमुख कुलवंत सिंह ने कहा कि वाल्मीक कालोनी में बसते लोगों के पास रहने के लिए पक्के मकान नहीं हैं और सत्ता में आने के बाद रहने के लिए पक्के मकान बना कर दूँगा। इस मौके पर विशेष तौर पर पहुँचे ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाते उन्होंने कहा कि वह ट्रक यूनियन मोहाली को ऐसी बना कर देंगे जो कि समूचे पंजाब के लिए एक मिसाल होगी।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कुलवंत सिंह ने कहा कि आजाद ग्रुप की तरफ से आगे भी समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी, सरगर्मियाँ जारी रखी जाएंगी और इन सरगर्मियाँे को सुचारू ढंग के साथ चलाया जा सकने के लिए, कोई भी व्यक्ति द्वारा दिए गए सुझाव की वह उन को हमेंशा इंतजार रहेगा। इस मौके पर काऊंसलर गुरमीत कौर, परमजीत सिंह काहलों, पूर्व काऊंसलर आरपी शर्मा, फूलराज सिंह,हरमेश सिंह कुंभड़ा, हरविन्दर सिंह, एडवोकेट हरमनदीप सिंह, कुलदीप सिंह समाना, अकविन्दर सिंह गोसल,राजेश कुमार, धर्मपाल, राजाराम, चरनजीत सिंह चन्नी, मोहन सिंह, स्वर्ण सिंह, मोहरपाल, हरपाल सिंह , जी.एस. ग्रेवाल, राज कुमार मिश्रा समेत बड़ी संख्या में वाल्मीक कालोनी की महिलाएं उपस्थित थी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button