♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एमपीसीए और लाईन्स क्लब मोहाली के सहयोग से लगाया गया विशाल खूनदान कैंप

मोहाली 25 अक्तूबर (विजय)। मोहाली प्रपार्टी कंसलटैंटस ऐसोसीएशन (रजि.) (एमपीसीए) और लाइनज क्लब मोहाली दोनों के संयुक्त तौर पर फेस-7 मार्केट में विशाल खूनदान कैंप लगाया गया। इस दौरान  पी. जी. आई. की टीम के सहयोग के साथ 87 यूनिट खूनदान करने वालों का सहयोग प्राप्त हुए और खूनदानियों को संस्थाओं की ओर से स्मृति चिन्ह एवम सार्टीफिकेट भेंट करके सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान खास तौर पर मोहाली शहर के  सहायक डिप्टी कमिशनर तरसेम चंद (पी. सी. एस) ने कैंप का उद्घाटन किया और खूनदान करने वाले खूनदानियों का हौसला भी बढ़ाया । इस नेक काम में हिस्सा लेने के लिए उन की तरफ से खूनदानियों का धन्यवाद भी किया गया। इस मौके दोनों संस्थायों के पदाधिकारी, मैंबर साहिबान और शहर के गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित। खूनदान कैंप में कमल गुप्ता (प्रधान, चण्डीगढ़ प्रापर्टी एसोसिएशन), सुरेश अग्रवाल (प्रधान, हरियाणा स्टेट प्रापर्टी डीलर वैलफेयर ऐसोसीएशन), विनोद जैन (प्रधान, न्यू चण्डीगढ़ प्रापर्टी ऐसोसीएशन), यूथ नेता राजा कंवरजोत मोहाली और लाइन जसविन्दर सिंह (जोन चेयपर्सन), एमपीसीए के महासचिव एवम लाइन्स क्लब मोहाली के कोषाध्यक्ष अमलदीप सिंह गुलाटी मानवता की सेवा के लिए वहाँ मौजूद थे।
जबकि एमपीसीए और लाइन क्लब के सदस्यों की तरफ से मिल कर कैंप में खूनदान करने वालों और सहयोगियों के लिए रिफ्रैशमैंट तथा लंगर का विशेष प्रबंध किया गया। इस मौके खूनदान करने वालों को विशेश तौर पर सम्मानित भी किया गया।

एमपीसीए के प्रधान सुरिन्दर सिंह (लक्की) और लाइन्स क्लब के प्रधान हरिन्दर पाल सिंह हैरी की ओर से आई हुई मैडीकल टीम, डोनरस, मेहमानों और क्लब के सदस्यों की तरफ से दिए गए सहयोग का धन्यवाद किया गया वहीं सब को सम्मानित करके सब का मान भी बढ़ाया गया।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129