बर्गरिल इंडिया ने ट्राइसिटी में प्लांट-बेस्ड मीट बर्गर पेश करने के लिए ग्रीनेस्ट फूड्स के साथ हाथ मिलाया
मोहाली, 26 अक्टूबर (विजय)। गोरमेट ग्रिल्ड बर्गर और अन्य स्वास्थ्यवर्धक विकल्पों को परोसने के लिए प्रसिद्ध बर्गरिल इंडिया ने ग्रीनेस्ट फूड्स के साथ मिलकर द ग्रीन मीट पाउंडर पेश किया। इस लॉन्च के साथ ही बर्गरिल इंडिया, भारत में प्लांट-बेस्ड मीट बर्गर पेश करने वाली पहली होमग्रोन क्यूएसआर चेन बन गई है। इसके साथ ही यह पेशकश समग्र रूप से नॉन-वेज फास्ट-फूड उद्योग के कंजम्पशन पैटर्न में क्रांतिकारी बदलाव लाने को तैयार है। बर्गरिल इंडिया और ग्रीनेस्ट फूड्स द्वारा सह-निर्मित ग्रीन मीट पाउंडर पोषण स्तर पर एनिमल- बेस्ड मांस के समान ही होगा जो कि समग्र रूप से हमारे पर्यावरण के अनुकूल भी होगा। इसमें प्लांट-बेस्ड पैटी सामग्री में पृथक सोया प्रोटीन, छोले प्रोटीन और प्लांट-बेस्ड फाइबर का मिश्रण होता है, जो कि चिकन की सुगंध और स्वाद को दोहराता है।
इस लॉन्च के बारे में विस्तार से बताते हुए, बर्गिल इंडिया के को-फाउंडर और मार्केटिंग प्रमुख श्रेय मदान ने कहा, हम अंतत: अपने संरक्षकों के लिए ग्रीन मीट पाउंडर को पेश करते हुए बेहद रोमांचित हैं। इसमें हमारे ऑडियंस के लिए सही इंग्रीडिएंट से लेकर सही कोमलता और रसीलापन तक है, जिसे आसानी से ग्रिल किया जा सकता है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button