
शिरोमणि अकाली दल है झूठ बोलने वाली तथा धोखेबाज पार्टी : विधायक सिद्धू
मोहाली, 26 अक्तूबर (vijay ) । पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सुखबीर सिंह बादल की तथ्यहीन टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिरोमणि अकाली दल को झूठ बोलने वाली और किसानों के साथ धोखा करने वाली, पंजाब को 10 वर्ष तक लूटने तथा व्यापार के प्रत्येक क्षेत्र को जबरन अपने कब्जे में लेने वाली पार्टी बताया है।
उन्होंने प्रैस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि अकाली दल पार्टी विचारक रूप से पूरी तरह कंगाल हो गई है और इसने अपनी विचारधारा को केन्द्र की भाजपा सरकार के पास गिरवी रखा है, जिसके इशारे पर वह अपना हर निर्णय लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, जबकि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पंजाब के साथ-साथ अपने मोहाली निर्वाचन क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जितनी ग्रांट मोहाली निर्वाचन क्षेत्र को दी है, किसी अकाली विधायक ने नहीं दी, जबकि चन्दूमाजरा ने अपने समय में सारी ग्रांट अपनों को ही दी। उन्होंने कहा कि मुझ पर उंगली उठाने का उद्देश्य अकालियों की बुखलाहट है और ज़मीन-जायदाद को लेकर मुझ पर लगाए आरोप हवा में डंडा मारने जैसे हैं, अगर चन्दूमाजरा सही हैं तो वह इन्हें साबित करें, जबकि चन्दूमाजरा ने खुद गलत तरीके से संपत्ति बनाई है।
उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य निर्वाचन क्षेत्र का विकास करना है, जबकि अकालियों का उद्देश्य ट्रांसपोर्ट से लेकर प्रत्येक बिजनेस तक, सब कुछ पर कब्जा करना है। उन्होंने कहा कि अकाली दल महत्वपूर्ण मुद्दों पर बुरी तरह विफल रहा है और देश की कृषि की रीढ़ की हड्डी तोडऩे वाली भाजपा के साथ गठबंधन के दौरान अकाली दल ने तीन कृषि विधेयक पारित करवा कर देश व पंजाब के किसानों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि आज सुखबीर ङ्क्षसह बादल पंजाब वासियों को मेडिकल शिक्षा का सपना दिखा रहा है, जबकि सत्ता में रहते हुए इन्होंने जानबुझ कर मेडिकल कालेज मोहाली को अनदेखा किया। उन्होंने कहा कि उनका मिशन मोहाली में मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज, नया जिला अस्पताल व क्षेत्र का सर्वांगी विकास है, जिसको उन्होंने पूरा किया और वह दिन दूर नहीं, जब मोहाली को मेडिकल हब के तौर पर जाना जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन मार्केट कमेटी खरड़ हरकेश चन्द शर्मा मच्छली कलां, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक ङ्क्षसह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत ङ्क्षसह बेदी, उद्योगपति नरेश कांसल व कांगेसी नेता जीएस रियाड़ उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button