
वार्ड:29 से इस बार आप पार्टी का उम्मीदवार विरोधी पार्टियों के उम्मीदवार को देगा करारी हार, डोर-डोर पार्टी चुनाव प्रचार जोरों पर एमसी चुनाव जीत कर लूंगा केजरीवाल से अर्शीवाद: लक्की
मोहाली 27 अक्तूबर (विजय)। इस बार चंडीगढ़ के नगर निगम के होने जा रहे चुनावों में आप पार्टी के उम्मीदवार भारी बहुमतों से जीत हासिल करते हुए विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों को करारी हार ही नहीं देगें, बल्कि चुनाव को अपने-अपने वार्ड से जीत कर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से आर्शीवाद भी प्राप्त करेगें। इस बात का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-29 से भावी प्रत्यासी और सीनियर यूथ लीडर जसविंदर सिंह लक्की और मान सिंह रंधावा ने अपने साथियों के साथ सैक्टर-56 में डोर टू डोर पार्टी का चुनाव प्रचार करते की।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी ओर से समाज सेवा और इलाके के सर्वोपरि विकास के लिए एक पार्षद न होते हुए समाज सेवक के तौर पर काफी काम किया और लगातार अपने वार्ड वासियों के सहयोग से करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार उनको आम आदमी पार्टी का पूर्ण सहयोग मिला है और वह एमसी के होने वाले चुनाव में हिस्सा ले कर पार्टी को भारी बहुमत से विजयी करवा कर मेयर पार्टी का बनवाने में मदद करेगें। इसके बाद वार्ड नंबर-29 और संपूर्ण सैक्टर-56 वासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करवाया जाएगा । इसके अलावा पार्टी के चुनाव मैनिफिस्टों और जो चुनावी वायदे होगें उनको पूरा करेगें। उनहोंने कहा कि उनका वार्ड मेरा वार्ड मेरा गौरव होगा आर्दस वार्ड बनाएंगें और इलाके की कायाकल्प बदल कर रख देगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button