
योग गुरू बाबा राम देव के साथ खरड़ क्षेत्र के प्रसिद्व समाज सेवक प्रवीन कुमार ने की मीटिंग,खरड़ में हरिद्वार जैसी संस्था खोलने की अपील
मोहाली 27 अक्तूबर (विजय)। प्रसिद्व समाज सेवक व अंबिका ग्रुप खरड़ के एमडी प्रवीन कुमार द्वारा योग गुरू बाबा राम देव के साथ मीटिंग करके खरड़ क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ श्री हरिद्वार जैसी संस्था खोलने की मांग की। प्रवीन कुमार गत दिनों योग गुरू बाबा राम देव के निमंत्रण पर उनके साथ पतंजलि योगपीठ श्री हरिद्वार गये थे। योग गुरू बाबा राम देव द्वारा प्रवीन कुमार को विश्व स्तर के मैडीकल तथा आयुर्वेदिक खोज संस्था का दौरा करवा कर जानकारी दी गई और बताया गया कि योग गुरू महर्षि पतंजलि के नाम पर आयुर्वेदा तथा योग के माध्यम से अगल अलग विधियों द्वारा बीमारी से पीडि़तों का इलाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि योग गुरू बाबा राम देव के साथ मीटिंग के दौरान इस मसले पर भी विचार किया कि उनकी सोच है कि पतंजलि की तरह ही आयुर्वेदा-योग संस्था खरड़ शहर समेत इस क्षेत्र में स्थापित की जाये ताकि क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक योग के साथ जुड़ सकें और बीमारियों से मुक्त हो सकें। उन्होने योग गुरू बाबा राम देव को आश्वासन दिया कि यदि खरड़ क्षेत्र में बाबा राम देव द्वारा इस तरह की संस्था स्थापित की जाती है तो वह हर संभव सहयोग देगें। मीटिंग के दौरान बाबा राम देव ने भी आश्वसन दिया कि वह जल्दी खरड़ क्षेत्र का दौरा करके संस्था स्थापित करने का प्रयास करेगें। उन्होने बताया कि पंजाब तथा हिमाचल प्रदेश में जल्दी ही वैलनेस कैंप लगाये जा रहे हैं जिनमें अंबिका गु्रप द्वारा सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर समाज सेवा के लिये बाबा राम देव द्वारा अंबिका ग्रुप के निदेशक को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button