
दिवाली पर देवी-देवताओं छपी तस्वीरों वाले पटाखे न बेचे दूकानदार, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई: परमिंदर भट्टी
मोहाली 26 अक्तूबर (विजय)। शिव सेना हिन्द के नेशनल सीनियर वाईस प्रधान परमिंदर भट्टी ने ठग इमाइग्रेशन कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा जो लोग दिवाली मौके पर हिन्दू देवी -देवताओं की लगी तस्वीरों वाले पटाखे बेच रहे हैं या फिर बना रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई करवाने का मन बना लिया है। मोहाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए परमिंदर भट्टी ने एसएसपी मोहाली नवजोत सिंह माहल का शुक्रिया किया कि इमाइग्रेशन कम्पनियां जो लोगों को बाहर भेजनें के नाम पर पैसे ऐंठती हैँ, उनके खिलाफ एसएसपी मोहाली ने सख्त कार्रवाई के आदेष जारी किये हैँ। परमिंदर भट्टी का कहना है कि कई इमाइग्रेशन कंपनी वाले मोहाली, जीरकपुर या पंजाब से ठगी मार चंडीगढ़-पंचकूला में अपने इमीग्रेसन के कार्यालय खोल रहे है क्यूंकि चंडीगढ़ में इमाइग्रेशन दफ़्तर खोलने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं है। भट्टी द्वारा एसएसपी चंडीगढ़ कुलदीप चहल को भी आग्रह किया गया कि लोग बड़ी मुश्किल से पैसे इकठे कर अपने परिजन को बाहर भेजनें के लिए पैसे इकत्रित करते हैँ, लेकिन ठग इमाइग्रेशन कम्पनियां झांसा देकर पैसे ऐठ लेते हैँ और लोग ठगी का शिकार होते हैं, ऐसी कंपनियों पर जरूर कार्रवाई करनी चाहिए।
दूसरी तरफ परमिंदर भट्टी द्वारा आने वाली दीपावली के पर्व पर पटाखे बनाने वाली कंपनियों को भी गुजारिश की है कि पटाखों पर भगवान की फोटो ना लगाए और ना बेचे, अगर कोई भी भगवान चित्रित पटाके बेचता पकड़ा गया तो उनके खिलाफ भी मौके पर कार्रवाई को जाएगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button