♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शिक्षा रेगुलेटरी अथारटी का जल्द ही किया जायेगा गठन: परगट सिंह

मोहाली 28 अक्तूबर (विजय) । पंजाब के ऊँच शिक्षा, खेल, युवा और प्रवासी भारतीय मामलों बारे मंत्री स. प्रगट सिंह ने आज यहाँ कहा कि पंजाब जल्दी ही शिक्षा रेगुलेटरी अथारटी की स्थापना करेगा। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में ‘उच्च शिक्षा की भूमिका पर विद्यार्थियों को संबोधन करते उन्होंने कहा कि अकादमिक -उद्योग इंटरफेस को तत्काल यकीनी बनाने की ज़रूरत है ,जिससे यूनिवर्सिटियाँ और अन्य संस्थायों के पास आउट होने वाले विद्यार्थी रोजग़ार प्राप्त कर सकें।
समागम दौरान बोलते उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते कहा कि नौजवानों के प्रवास को रोकने के लिए शिक्षा को भी किफ़ायती बनाने की ज़रूरत है। शिक्षा के दिनों -दिन महंगे होने के मुद्दे का जि़क्र करते उन्होंने कहा कि शिक्षा हँब विकसित करने की ज़रूरत है, जहाँ सरकारी और प्राईवेट दोनों तरह की शैक्षिक संस्थायों में ज्ञान की सांझ के आधार पर सहूलतें उपलब्ध हों।  उन्होंने कहा कि कोर्स के हिस्के के तौर पर डोमेन हुन्नर, साफ्ट हुन्नर और उद्योग -इंटरफेस पर ज़ोर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि अंतराष्ट्ररीय एक्सपोजर के साथ हुन्नर विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। यूनिवर्सिटियों को उद्योग नेताओं के साथ सांझेदारी में सबंधित क्षेत्रों में चुनिंदा कोर्स शुरू करने चाहिएं, जिससे पास होने वाले विद्यार्थियों की रोजग़ार संभावना को बढ़ाया जा सके। परगट सिंह ने रयात बाहरा ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशनज़ की तरफ से किए जा रहे प्रसंसायोग्य कामों की प्रशंसा की, जो पिछले सालों दौरान देश के इस हिस्से में अगुआ शैक्षिक हँब बन गया है। इस मौके उनके साथ पूर्व संसद मैंबर सन्दीप दीक्षित ,श्रीनिवास, जी.एस.संधू और गौतम भी मौजूद थे। इसी दौरान पूर्व संसद मैंबर सन्दीप दीक्षित ने भी विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझे किये।
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने इस मौके बोलते कहा कि अति आधुनिक बुनियादी ढांचे और मज़बूत औद्योगिक सहयोग के साथ रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने देश भर से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी विद्यार्थियों को आकर्षित किया है। बाहरा ने कहा कि यूनिवर्सिटी इंजनियरिंग और प्रौद्यौगिकी, व्यापार, योजना और आर्किटेक्चर, आर्ट और डिज़ाइन, जन संचार, सेल्ज और मार्किटिंग, होसपिटैलिटी प्रबंधन, फार्मेसी, सेहत विज्ञान और शिक्षा के कोर्स पेश करती है। इस दौरान यूनिवर्सिटी के वाईस -चांसलर प्रो.डा. परविन्दर सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने नए प्रोग्रामोंं की शुरुआत के लिए गुग्गल, एपल, आईबीएम और टीडीएस ग्रुप जैसी ओर अंतराष्ट्ररीय कंपनियों के साथ भी समझौता किया है, जिस के साथ नए कोर्सों में पास होने वाले विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट के मौके प्रदान किये गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों में अंदरूनी मानवीय काबलियतों को विकसित करके और नौकरी के बाज़ार के लिए एक हुन्नरमन्द मानवीय स्रोत प्रदान करके एक मापदंड स्थापित किया है,जो कि एक बड़ी संभावना में ज्ञान की तरक्की में योगदान पायेगा। प्रोग्राम के अंत में शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के बाद विद्यार्थियों के साथ बातचीत का सैशन भी रखा।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129