
इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी: शिव सेना हिन्द
मोहाली 28 अक्तूबर (विजय)। शिव सेना हिन्द की एक विशेष बैठक पार्टी के मुख्य कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर पंजाब अध्यक्ष अरविंद गौतम, दफ्तर इंचार्ज सोनू राणा, पार्टी के यूथ विंग के राष्ट्र्रीय उपाध्यक्ष परविंदर भट्टी कीरत सिंह मोहाली राष्ट्र्रीय युथ प्रवक्ता उपस्थित हुए ।
अरविंद गौतम ने बताया कि पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा जी के निर्देशानुसार देश की पूर्व पीएम आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी के 37वें बलिदान दिवस के अवसर पर शिव सेना हिन्द बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी। इस अवसर पर शिव सेना हिन्द मोहाली फेस एक मे स्थित पार्टी के मुख्य कार्यालय में राज्य स्तरीय बलिदान दिवस का आयोजन कर आयरन लेडी श्रीमति इंदिरा गांधी को श्रद्धाजंलि अर्पण करेगी वही इस अवसर पर बड़े स्तर पर खून दान कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए और पंजाब की अमन शांति के लिए ब्राह्मणों के मार्गदर्शन में हवन-यज्ञ भी किये जायेंगे । उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर 1984 को श्रीमति इंदिरा गांधी जी की हत्या कर दी गई थी। देश सेवा करते करते इंदिरा गांधी ने वतन के लिए अपने प्राणों को भी न्योछावर कर दिया। ऐसे में देशवासियों को श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस कभी भूलना नही चाहिए। इस मौके परमिंदर भट्टी व सोनू राणा ने बताया कि इंदिरा गांधी जी के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की पहली ऐसी सशक्त महिला प्रधानमंत्री थीं, जिनके बुलंद हौसलों के आगे पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंक फैलाने वालों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाने वाली इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस को कभी भी भुलाया नही जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने ही पाकिस्तान के दो टुकड़े करके नये देश बांग्लादेश का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि कहा कि इंदिरा गांधी जबतक प्रधानमंत्री रहीं, कोई भी मुल्क भारत की ओर आंख उठाने की जुर्रत नहीं कर सका। उन्होंने देश में कभी भी राष्ट्र्रविरोधी ताकतों को सिर उठाने का मौका नहीं दिया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button