
केंद्र सरकार द्वारा बीएसएफ दायरे का बढ़ाने का लिया गया फैसला पूर्ण रुप से राष्ट्र्र के हित एवम देश के हित के लिए है:परविंदर भट्टी
मोहाली 28 अक्तूबर (विजय)। आज शिवसेना हिंद की एक विशेष बैठक हुई जिसमे विशेष तौर पर शिवसेना हिंद के परविंदर भट्टी ने बीएसएफ का दायरा बढ़ाने का दिल से स्वागत किया। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले को सही बताते हुए परविंदर ने कहा कि पंजाब में नशे के कारण हमारे लाखों युवा जवानी में ही मौत को गले लगा रहे हैं और नशे की गर्त में समाते जा रहे हैं, जिससे कि पंजाब की जवानी तो बर्बाद हो ही रही है साथ के साथ पंजाब का युवा राष्ट्र्र की उन्नति में नशे के कारण बाधक बन रहा है । उन्होंने कहा कि लाखों परिवार सिर्फ और सिर्फ इस सरहद पार पाकिस्तान की ओर से भेजें गए नशे के कारण बर्बाद हो रहे हैं और आए दिन हम देखते हैं की रोज के रोज पाकिस्तानी और पड़ोसी मुल्कों द्वारा जासूसी के लिए ड्रोन का सहारा लिया जाता है और इसके लिए हमारे ही मुल्क में छिप कर कुछ गद्दार तथा पाकिस्तान की एजेंसियां जो आपस में मिल कर हमारे देश के खिलाफ भेजी गई जानकारियां, पड़ोसी मुल्कों को देकर हमारे देश के खिलाफ साजिशें रचते हैं। जिसके बाद में हमारे हिंदुस्तान की जनता के बीच में घुल मिल जाते हैं । कानून कुछ लचीलापन की वजह से यह लोग लगातार बच जाते हैं , जिसका परिणाम आए दिन इनके द्वारा भेजी की जानकारियों और जानकारियों के बाद पड़ोसी मुल्कों द्वारा रची हुई साजिशों के रूप में हम आए दिन हिंदुस्तान में हो रहे बम धमाकों आंतकवादी घटनाओं और नशे की गर्त में समाते जा रहे हमारे हिंदुस्तान के युवाओं के रूप में देख रहे हैं । इसलिए केंद्र सरकार द्वारा जो फैसला बीएसएफ दायरे का बढ़ाने का लिया गया है, वह पूर्ण रुप से राष्ट्र्र के हित के लिए, देश के हित के लिए है, जिसका शिवसेना हिंद दिल से स्वागत करती है और उम्मीद करती है कि और कुछ कठोर फैसले लिए जाएं, ताकि देश के गद्दारों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button