
प्रसिद्व समाज सेवी युवा और आप लीडर जसविंदर लक्की के नुक्कड़ सभाओं में उमड़ रहा लोगों का जन सैलाब
मोहाली 3० अक्तूबर (विजय)। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव की तैयारियां प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है और एक ओर जहां चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से एमसी चुनाव के लिए पिछले दिनों ड्रा के जरिए वार्ड के एससी, जनरल और महिला वार्ड आदि के रिजर्व करने का फैसला किया था। उसके बाद से चुनाव लडऩे वाले भावी प्रत्याशियों की ओर से अपने-अपने तरीके से अपने- वार्ड में लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा है और वोटरों से संपर्क साधा जा रहा है।
लेकिन प्रसिद्व समाज सेवी युवा और आम आदमी पार्टी सैक्टर-56 निवासी जसविंदर सिंह लक्की जिन्होंने अपने वार्ड नबर-29 में (सैक्टर-56) में पिछले कई सालों से दिन रात एक करके लोगों की सेवा कर रहे हैं और एक पार्षद न होते हुए भी वह काम करवाया है जिसका आज लोग वहां के स्थानीय पार्षद को भूल चुके हैं और उनके लिए जसविंर लक्की की उनका पार्षद है। गौरतलब है कि वार्ड की रिर्जेवेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद अब पूरी तरह से जसविंदर सिंह लक्की भी चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं और जहां कहीं भी चुनाव प्रचार या नुक्कड़ सभाएं करते हैं उनकी संभाओं में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है और महिलाएं क्या हर उम्र वर्ग के लोग जसविंदर लक्की के कामों की सराहना कर रहे हैं और उनकेा एमसी के चुनाव में भारी बहुमतों से जीता कर हाऊस में भेजने की बात कर रहे हैं।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाज सेवी और वार्ड नंबर-29 के आप पार्टी के भावी प्रत्याशी जसविंदर सिंह लक्की ने कहा कि उनकी ओर से आप पार्टी के कनवीनर और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी की और आप पार्टी के चंडीगढ़ समूची टीम के दिशा-निर्देशानुसार अपने वार्ड में काम कर रहे है और वह अपनी टीम के साथ सैक्टर-55,56 और गांव पल्सौरा में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनको वोटरों और इलाकावासियो का बहुत प्यार मिल रहा है और वह तथा उनकी टीम घर-घर जाकर लोगों को चंडीगढ़ में भी केजरीवाल मुहीम तहत आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल के बारे में बता रहे हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button