♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यूथ सर्विसेज डिपार्टमेंट द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज कॉ6िपटीशन में एसडी कॉलेज बरनाला की टीम ने हासिल की जीत

मोहाली 3० अक्तूबर (विजय)। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग से युवा सेवा विभाग, पंजाब द्वारा राज्य स्तरीय क्विज कॉ6िपटीशन 2०21-22 का आयोजन किया गया, जिस दौरान राज्य के 21 जिलों के रेड रिबन क्लबों के 42 छात्रों ने एड्स, ड्रग्स, रक्तदान और टीबी विषयों पर विभिन्न प्रश्नो8ारी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्पोट्र्स एंड यूथ सर्विसेज पंजाब के डिप्टी डायरे1टर डॉ. कमलजीत सिंह सिधू बतौर मु2यातिथि कार्यक्रम में शरीक हुए। इसके अलावा स्पोट्र्स एंड यूथ सर्विसेज पंजाब की असिस्टेंट डायरे1टर सुश्री रुपिंदर कौर और पीएसएसीएस के असिस्टेंट डायरे1टर यादविंदर सिंह विर्क, पीएसएसीएस के असिस्टेंट डायरे1टर मनीष कुमार, पीएसएसीएस के असिस्टेंट डायरे1टर एमएस चीमा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ. आरएस बावा विशेष तौर पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि यह रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण है, जो राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के समग्र मार्गदर्शन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि युवा सेवा विभाग पंजाब ने इससे पहले राज्य के सभी जिलों में जिला स्तरीय प्रश्नो8ारी प्रतियोगिताएं आयोजित की थी, जिसमें राज्य के 6०० रेड रिबन 1लबों के लगभग 12०० छात्रों ने भाग लिया था। राज्य स्तरीय क्विज कॉ6िपटीशन 2०21-22 के दौरान पंजाब के होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला और लुधियाना सहित राज्य के 21 जिलों के 42 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित क्विज कॉ6िपटीशन का पहला राउंड आधे घंटे के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों पर आधारित रहा। पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन के साथ आगे रहने वाली टॉप 5 टीमों ने फाइनल राउंड में प्रवेश किया, जिनमें बरनाला, बठिंडा, रोपड़, मलेरकोटला और गुरदासपुर शामिल हैं।

फाइनल राउंड में पहुंचे 1० प्रतिभागियों में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिस दौरान एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, बरनाला के गुनीत गुप्ता और अर्षदीप कौर शानदार प्रदर्शन के साथ राज्य स्तरीय कॉ6िपटीशन के विनर रहे और 3०,००० रुपए का फस्र्ट कैश प्राइज अपने नाम किया, वहीं शिवालिक हिल्ज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रोपड़ की ईशा देवी और शालू बाला ने दूसरे स्थान पर रहते हुए २०,००० रूपए का सेकेंड प्राइज जीता। इसके अलावा गवर्नमेंट राजिंद्रा कॉलेज, बठिंडा के स्वराज पाल और शिव कुमार तीसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 8००० रुपए का कैश प्राइज मिला। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता यानी बरनाला के गुनीत गुप्ता और अर्षदीप कौर नेशनल लेवल क्विज कॉ6िपटीशन में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे।   प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए टीमों को प्रोत्साहित करते हुए यूथ सर्विसेज के डिप्टी डायरे1टर डॉ. कमलजीत सिंह चीमा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। वहीं, छात्र प्रतीकात्मक रूप से सामाजिक लक्षणों से अवगत होते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में 6०० रेड रिबन 1लब हैं, जो समय-समय पर एड्स/ टीबी और ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभाग द्वारा ऐसी गतिविधियों के अलावा लीडरशिप और रिसर्च एवं डिवेल्पमेंट कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान यूथ सर्विसेज डिपार्टमेंट, पंजाब की असिस्टेंट डायरे1टर श्रीमती रुपिंदर कौर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य न केवल जीत और हार है, बल्कि हमारे लिए एक स्वस्थ और नैतिक समाज का निर्माण करना भी है। इस दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ. आरएस बावा ने विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129