
वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग में मेयर जीती सिद्धू ने दी 35 करोड़ रुपए के विकास कामों को हरी झंडी
मोहाली 29 अक्तूबर (pawan kumar mohali )। मोहाली नगर निगम की वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के नेतृत्व में हुई। मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, कमिशनर कमल गर्ग, एस ई संजय कँवर और दो पार्षद जिनमें जसबीर सिंह और अनुराधा आनंद (अनु ) उपस्थित थे।
मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि वित्त और ठेका कमेटी की इस मीटिंग में कुल 35 करोड़ रुपए के विकास कामों को हरी झंडी दी गई है जिन में से 19 करोड़ रुपए के अलग अलग विकास कामों के वर्क आर्डर दिए गए हैं जब कि 16 करोड रुपए के अलग अलग विकास कामों के एस्टीमेट के पास किये गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन कामों के वर्क आर्डर दिए गए हैं वह काम जल्दी ही आरंभ करवा दिए जाएंगे। मेयर जीती सिद्धू ने बताया कि इस के इलावा जिन विकास कामों की वर्क आर्डर दिए गए हैं उन में मुख्य तौर पर सडक़ों के काम, पेवर ब्लाक लगाने के काम, पब्लिक हैल्थ के काम, फायर स्टेशन को रिपेयर करने के काम और पार्कों के अलग अलग काम शामिल हैं। मेयर जीती सिद्धू ने बताया कि 16 करोड़ रुपए के नये विकास कामों के जो एस्टीमेट के पास किये गए हैं उन में भी मुख्य तौर पर पार्कों और सडक़ों पर प्रीमिक्स डालने के अलग अलग क्षेत्रों में पेवर ब्लाकों के काम मुख्य तौर पर शामिल हैं।
बाक्स
कम्युनिटी सैंटर का 6 करोड़ का वर्क आर्डर दिया
मोहाली । मेयर जीती सिद्धू ने बताया कि मोहाली के फेस-बी1 के कम्युनिटी सैंटर को तोडऩे के बाद यहाँ नयी और आधुनिक बिल्डिंग बनाने के लिए 6 करोड़ रुपए का वर्क आर्डर सम्बन्धित ठेकेदार को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कम्युनिटी सैंटर शहर के बीच स्थित है और इस को पूरी तरह आधुनिक तरीके के साथ बनाया जा रहा है जिसका मोहाली के लोगों को बहुत बड़ा लाभ हासिल होगा। उन्होंने कहा कि वह इस बात को यकीनी बनाऐंगे कि यह कम्युनिटी सैंटर के निमार्ण का काम तत्काल तौर पर आरंभ हो जायेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button