
नेचर पार्क में ओपन एयर जिम लगाने का काम मेयर जीती सिद्धू ने करवाया आरंभ
मोहाली 29 अक्तूबर (pawan kumar mohali )। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने ऐलान किया है कि मोहाली के फेस- 8 स्थित नेचर पार्क को मोहाली के टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जायेगा। मेयर जीती सिद्धू यहाँ नया ओपन एयर जिम लगाने के काम को आरंभ करवाने के लिए यहाँ आए थे। इस मौके डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी विशेष तौर पर उन के साथ थे।
इस मौके बोलते मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि कोरोना की महामारी के बाद लोग सेहत पक्ष से बेहद जागरूक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी ने बड़ी संख्या लोगों को अपनी लपेट में लिया और उन को समझ आ चुका है कि रोगों के साथ लडऩे वाली अपनी अंदरूनी ताकत (इम्युनिटी) को बढ़ाने के लिए रोजाना की कसरत करनी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि 58 एकड़ ज़मीन में फैले इस नेचर पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ लगे हुए हैं और यहाँ भरपूर मात्रा में लोगों को कुदरती आक्सीजन मिलती है। उन्होंनें कहा कि इस पार्क में सैर करने और कसरत करने आने वाले लोगों के लिए खुली हवा में जिम की अलग अलग मशीनें लगाईं जा रही हैं जिससे यहाँ आने वाले लोग इन मशीनों पर भी एक्सरसाइज कर सकें।
उन्होंने कहा कि मोहाली नगर निगम की सब से पहली प्राथमिकता लोगों की सेहत के साथ भी जुड्ी हुई है और इस लिए जहाँ अलग अलग पार्कों में ओपन एयर जिम लगाए जा रहे हैं वहां इस पार्क में बहु संख्या लोगों के आने को देखते हुए यहाँ ओपन एयर जिम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बेहद खूबसूरत पार्क है और यहाँ कई तरह की फिल्में, डाक्यूमैंटरियों , गानों आदि की शूटिंगें होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि उन की हर संभव कोशिश होगी कि इस पार्क को मोहाली के टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जाये जिससे यहाँ आने वाले लोग इस पार्क में आ कर हमेंशा मोहाली शहर को भी अपनी, यादों में कायम करके रखें। इस मौके कमलप्रीत सिंह बनी, रुपिन्दर कौर, सुच्चा सिंह कलौड़, कुलवंत सिंह कलेर, नम्रता ढिल्लों (सभी काऊंसलर), नगर निगम के एसई संजय कंवर, इंद्रजीत सिंह ढिल्लों, रघवीर सिंह संधू, बीएल बराड़, आर एल धवन, राकेश कुमार, रवीन्द्र सिंह, नेचर पार्क की देखभाल करवाने वाले ठेकेदार गुरप्रीत सिंह वालिया समेत अन्य अधिकारी और इलाका निवासी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button