
अंब साहिब कालोनी के लोगों ने केजरीवाल और आप पार्टी के हक में उठाया झाडू, बोले इस बार केजरीवाल को देगें वोट
मोहाली 29 अक्तूबर (pwan kumar mohali )। बेशक अभी विधानसभा चुनाव को कुछ महीने पड़े हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है और लोग इस बार पंजाब में बदलाव चाहते हैं, क्योंकि रवायती राजनीतिक पार्टियों ने पंजाब के लोग और खास करके प्रवासी लोग काफी तंग हो चुके हैं और हर बार होने वाले चुनावों में उनसे तरह -तरह के वायदे किए जाते हैं,लेकिन कभी पूरे नहीं होते हैं। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को और पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव में जीताने के लिए जी तोड़ मेहतन की जाएगी। इस बात का खुलास अंब साहिब कालोनी के प्रधान मोहन लाल ने बातचीत के दौरान व्यक्त की। उन्होंने बताया कि आम आमदी पार्टी की नीति और सोच को घर-घर पहुंचाने के लिए दिन रात मेहनत की जा रही है और मोहाली के सीनियर आप लीडर डा. सन्नी सिंह आहलुवालिया का कालोनी वासियों पर पूरा सहयोग है और उनकी देख रेख में पार्टी का काम किया जा रहा है। अपने आप को कालोनी का प्रधान बताने वाले मोहन लाल ने बताया कि वह आप पार्टी की ओर से कालोनी के प्रधान है और पार्टी के लिए बैठक का आयोजन करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता और अन्य कार्यो में भागीदार बनाने के लिए काम कर रहे हैं जो कि आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान उनके साथ काफी प्रवासी मजदूर और अन्य कालोनीवासी भी उपस्थित थे जिन्होंने अपने हाथों में आप पार्टी का चिन्ह झाडू है को उठा रखा था और आप पार्टी और केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button